विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स : यूं ही इस जोडी को बैटमैन-सुपरमैन नहीं कहा जा रहा...

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स : यूं ही इस जोडी को बैटमैन-सुपरमैन नहीं कहा जा रहा...
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी कर रही कमाल
नई दिल्ली: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने आईपीएल सीज़न 9 में धूम मचा रखी है। इन दोनों का एक साथ पिच पर आना अब बैंगलोर के लिए जीत की गारंटी बन चुका है। विराट कोहली तो शुरू से ही शानदार फ़ॉर्म में हैं लेकिन अब पिछले कुछ मैचों में एबी डिविलियर्स भी पूरे रंग में आ गए हैं और विरोधी टीमों के गेंदबाज़ों की हवाइयां उड़ी हुई हैं।

आइए, एक नज़र इनके द्वारा बनाए कुछ शानदार रिकॉर्ड पर:

- बैंगलोर के 2272 रन में से दोनों के 1359 रन यानी बैंगलोर की टीम के 60% रन सिर्फ़ दोनों ने ही बनाए हैं
- दोनों के बीच अभी तक 800 से ज़्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। किसी भी टी20 टूर्नामेंट ने किसी भी जोड़ी   ने 700 रन भी साथ में नहीं बनाए हैं।
- विराट कोहली ने अभी तक 12 मैचों में 60 चौके जड़ दिए हैं जोकि लीग में सबसे ज़्यादा हैं। वहीं एबी के नाम 32 छक्के हैं और वह भी अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ हैं।
- पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ़ दोनों ने 229 रनों की साझेदारी निभायी जो टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है।
- विराट कोहली ने अभी तक 12 मैच में 752 रन बनाए हैं जो किसी भी आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे
  ज़्यादा रन है। एबी डिविलियर्स 597 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

क्रिस गेल से बड़ा टी20 का बल्लेबाज़ अभी तक नहीं हुआ लेकिन अब गेल ने भी इस बेजोड़ जोड़ी को सलाम करते हुए कहा है कि इन दोनों को मैदान पर खेलता हुआ देखना बैटमैन और सुपरमैन की जोड़ी को देखने जैसा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आईपीएल9, IPL9, Virat Kohli, AB De Villiers, क्रिस गेल, Chris Gayle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com