
गुजरात लायन्स टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आईपीएल 9 में नई टीम गुजरात लायन्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सबको प्रभावित किया। इसके बाद एक मैंच में टीम को हार मिली, लेकिन वापसी करते हुए रैना की टीम ने दोबारा लगातार 3 मैच जीतकर लीग में दबदबा कायम कर लिया। हालांकि इसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामने करना पड़ा, जिससे टीम की दावेदारी थोड़ी कमज़ोर हो गई। अब गुजरात को प्ले ऑफ़ में बने रहने के लिए हर हाल में अपने बाक़ी बचे दोनों मैच (कोलकाता और मुंबई के ख़िलाफ़) जीतने होंगे। गुजरात अपने दोनों मैच नए होम-ग्राउंड कानपुर में खेलेगी।
गुजरात के टॉप ऑर्डर पर बड़ा दारोमदार
कप्तान रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के जन्म के बाद भारत लौट चुके हैं और अब टीम के साथ अभ्यास में व्यस्त हैं। टीम की सफलता का राज़ उसके टॉप ऑर्डर का शानदार फ़ॉर्म रहा है। एरॉन फ़िंच ने 9 मैचों में 313 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक बनाए हैं। फ़िंच ने 3 अर्धशतक ओपनिंग करते हुए बनाए, जबकि एक अर्धशतक नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए। ऐसे में रैना फ़िंच को दोबारा से टॉप ऑर्डर में आज़मा सकते हैं। हालांकि ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कलम की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन दोनों के फ़्लॉप होने से गुजरात मुश्किल में पड़ जाती है।
रैना ने पिछले सीजन में चेन्नई टीम की तरफ से एमएस धोनी से साथ खेलते हुए मिले अनुभवों को गुजरात टीम की कप्तानी के दौरान अपनाया और स्मिथ-मैक्कलम से ओपनिंग करवाई। हालांकि धोनी ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को जिस तरह मैनेज किया, वैसा करने में रैना अब तक नाकाम ही दिखे हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ मुक़ाबले में रैना को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा।
कोलकाता की लय मजबूत
दूसरी तरफ़ कोलकाता के लिए प्ले ऑफ़ में पहुंचना ज़्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा है। कोलकाता के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक हैं। ऐसे में एक और जीत प्ले ऑफ़ में उसकी जगह पक्की कर सकती है। नाइटराइडर्स के लगभग सभी खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर चुके हैं, लेकिन आंद्रे रसल का चोटिल होना कोलकाता के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता भले ही अपने पिछले मैच में बैंगलोर से हार गई हो, लेकिन संतुलित टीम होने की वजह से वह गुजरात के ख़िलाफ़ वापसी कर सकती है। कप्तान गौतम गंभीर के अलावा टीम में रॉबिन उथप्पा, यूसुफ़ पठान और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ हैं। वहीं गेंदबाज़ी में सुनील नरेन, पीयूष चावला और शाक़िब अल हसन के होते नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है।
गुजरात के टॉप ऑर्डर पर बड़ा दारोमदार
कप्तान रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के जन्म के बाद भारत लौट चुके हैं और अब टीम के साथ अभ्यास में व्यस्त हैं। टीम की सफलता का राज़ उसके टॉप ऑर्डर का शानदार फ़ॉर्म रहा है। एरॉन फ़िंच ने 9 मैचों में 313 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक बनाए हैं। फ़िंच ने 3 अर्धशतक ओपनिंग करते हुए बनाए, जबकि एक अर्धशतक नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए। ऐसे में रैना फ़िंच को दोबारा से टॉप ऑर्डर में आज़मा सकते हैं। हालांकि ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कलम की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन दोनों के फ़्लॉप होने से गुजरात मुश्किल में पड़ जाती है।
रैना ने पिछले सीजन में चेन्नई टीम की तरफ से एमएस धोनी से साथ खेलते हुए मिले अनुभवों को गुजरात टीम की कप्तानी के दौरान अपनाया और स्मिथ-मैक्कलम से ओपनिंग करवाई। हालांकि धोनी ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को जिस तरह मैनेज किया, वैसा करने में रैना अब तक नाकाम ही दिखे हैं। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ मुक़ाबले में रैना को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा।
कोलकाता की लय मजबूत
दूसरी तरफ़ कोलकाता के लिए प्ले ऑफ़ में पहुंचना ज़्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा है। कोलकाता के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक हैं। ऐसे में एक और जीत प्ले ऑफ़ में उसकी जगह पक्की कर सकती है। नाइटराइडर्स के लगभग सभी खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर चुके हैं, लेकिन आंद्रे रसल का चोटिल होना कोलकाता के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता भले ही अपने पिछले मैच में बैंगलोर से हार गई हो, लेकिन संतुलित टीम होने की वजह से वह गुजरात के ख़िलाफ़ वापसी कर सकती है। कप्तान गौतम गंभीर के अलावा टीम में रॉबिन उथप्पा, यूसुफ़ पठान और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ हैं। वहीं गेंदबाज़ी में सुनील नरेन, पीयूष चावला और शाक़िब अल हसन के होते नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 9, गुजरात लायन्स, सुरैश रैना, कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात बनाम कोलकाता, IPL9 2016, IPL, Gujarat Lions, Kolkata Knight Riders, Gujarat Vs Kolkata, GLvKKR