विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

क्रिकेट में बैटमैन-सुपरमैन की ये जोड़ी पास कर पाएगी ये कठिन इम्तिहान?

क्रिकेट में बैटमैन-सुपरमैन की ये जोड़ी पास कर पाएगी ये कठिन इम्तिहान?
नई दिल्ली: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी की तुलना अब सुपरहीरो बैटमैन और सुपरमैन से हो रही है। बैटमैन और सुपरमैन की जोड़ी अगर किसी दिन क्रिकेट खेलती तो नतीजा क्या होता ये शायद सबने देख लिया।

पिछले मैच में बने थे रिकॉर्ड
229 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी
सिर्फ़ दूसरी बार पारी में बने दो शतक
आख़िरी 5 ओवर में बने 112 रन
18वें और 19वें ओवर में बने 30-30 रन
पारी में लगे रिकॉर्ड 20 छक्के
144 रनों की जीत IPL में सबसे बड़ी

लेकिन इन दोनों महारथियों को अभी लंबा सफर तय करना है क्योंकि अगर आखिरी चार में पहुंचना है तो बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। कोहली का कहना है कि हमारे लिए हर मैच करो या मरो का है, लेकिन हम अभी आगे की नहीं बल्कि अच्छा क्रिकेट खेलने की सोच रहे हैं।

क्यों है आगे की राह मुश्किल?
बैंगलोर को अपना आखरी तीन मैच अब कोलकाता, पंजाब और दिल्ली से खेलने हैं  
तीन में से दो मैच घर से बाहर खेलने हैं
फ्लॉप रही है गेंदबाजी

अब गेंदबाज़ों को भी आगे होना क्योंकि हर बार विराट और एबी डिविलियर्स ऐसी पारी खेलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं और गेंदबाजी ही अभी तक इन दोनों के किए हुए पर पानी फेरती है। इतना तो तय है कि अगर बैंगलोर को आगे की राह तय करनी है तो इन जोड़ियों का लगातार प्रदर्शन करना जरूरी है और इन दोनों में इसकी पूरी क्षमता भी है। ऐसे ही इन दोनों को इस फॉर्मेट का सुपरहीरो नहीं कहा जाने लगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com