
आशीष नेहरा, केन विलियम्सन के साथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत में आशीष नेहरा का ख़ास रोल रहा। नेहरा ने अपने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। 29 अप्रैल को 37 साल के हो चुके नेहरा को इस मैच विनिंग गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। टीम के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने नेहरा के शानदार प्रदर्शन का राज़ ट्विटर पर खोला। लक्ष्मण ने मुंबई पर 85 रन से मिली बड़ी जीत के बाद नेहरा की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वो आराम से लेटे हुए हैं।
लक्ष्मण, इससे पहले भी नेहरा का एक फ़ोटोशॉप किया हुआ इमेज़ ट्वीट कर उन्हें शहंशाह बता चुके हैं। इस तस्वीर में नेहरा अमिताभ बच्चन की मशहूर फ़िल्म शहंशाह के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं।
नेहरा ने पिछले महीने की 29 तारीख को अपना 37वां जन्मदिन लक्ष्मण और टीम के बाक़ी खिलाड़ियों के साथ मनाया। ज़ाहिर है सनराइज़र्स की सफलता का राज़ 'एक हेप्पी ड्रेसिंग रूम' कहा जा सकता है।
Pre match preparation of Nehra Ji before his match winning performance against MI 👇🙏😂😂 @SunRisers #OrangeArmy pic.twitter.com/7Y2EWNfElt
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 8, 2016
लक्ष्मण, इससे पहले भी नेहरा का एक फ़ोटोशॉप किया हुआ इमेज़ ट्वीट कर उन्हें शहंशाह बता चुके हैं। इस तस्वीर में नेहरा अमिताभ बच्चन की मशहूर फ़िल्म शहंशाह के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं।
What about the Shahenshah👌 @SunRisers #OrangeArmy pic.twitter.com/yi8UhLOuaR
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 3, 2016
नेहरा ने पिछले महीने की 29 तारीख को अपना 37वां जन्मदिन लक्ष्मण और टीम के बाक़ी खिलाड़ियों के साथ मनाया। ज़ाहिर है सनराइज़र्स की सफलता का राज़ 'एक हेप्पी ड्रेसिंग रूम' कहा जा सकता है।
Happy Birthday Nehra Ji 🎂 🎂 👈 👌😂 @SunRisers #OrangeArmy pic.twitter.com/I3H6ZPNAAQ
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आशीष नेहरा, वीवीएस लक्ष्मण, मुंबई इंडियंस, सनराइज़र्स हैदराबाद, ट्विटर, Ashish Nehra, VVS Laxman, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad