विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

महाराष्ट्र में ‘अग्निपथ’ भर्ती शारीरिक परीक्षा के दौरान एक युवक की बेहोश होने के बाद मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में ‘अग्निपथ’ रक्षा भर्ती योजना (Agnipath Yojna) के लिए गुरुवार को शारीरिक परीक्षा के तहत दौड़ने के दौरान बेहोश हो जाने के कुछ घंटे बाद 22 वर्ष के एक युवक की मौत हो गयी.

महाराष्ट्र में ‘अग्निपथ’ भर्ती शारीरिक परीक्षा के दौरान एक युवक की बेहोश होने के बाद मौत
पोस्टमार्टम के बाद उसका शव को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. 
औरंगाबाद:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में ‘अग्निपथ' रक्षा भर्ती योजना (Agnipath Yojna) के लिए गुरुवार को शारीरिक परीक्षा के तहत दौड़ने के दौरान बेहोश हो जाने के कुछ घंटे बाद 22 वर्ष के एक युवक की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के कन्नड तहसील के विट्ठलवादी गांव का करन पवार बीती रात को शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हो गया और गुरुवार सुबह को यहां एक सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

अधिकारी के अनुसार पवार ‘अग्निवीर' भर्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए औरंगाबाद आया था, यहां पिछले दो-तीन दिनों से डॉ. बाबासाहब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में यह प्रक्रिया चल रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘ पवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़े फिटनेस परीक्षण के तहत दौड़ रहा था, उसी दौरान वह रात करीब एक बजे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया लेकिन सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.''

बेगमपुरा थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद उसका शव आज शाम को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. उनके अनुसार इस मौत की जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : * 8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
* NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
* रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार

इसे भी देखें : सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने लखीमपुर पहुंच रहे पंजाब के किसान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com