छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को एनडीटीवी (NDTV) से कहा कि जब तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ होगी, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि देश भर में जारी विरोध प्रदर्शनों को और भी बढ़ाया जा सकता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि एजेंसी द्वारा राहुल गांधी को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है, उन्होंने एक विशेष साक्षात्कार में एनडीटीवी से कहा, "वे बिना किसी मामले के भी उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, क्योंकि एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. वे सिर्फ उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं."
दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक बघेल ने कहा, 'यह राहुल गांधी को परेशान करने के लिए है और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए उन्होंने यह रणनीति अपनाई है.'
धनशोधन मामला : ED ने राहुल गांधी को तीसरे दिन फिर किया तलब
भूपेश बघेल ने कहा, 'आपने राहुल गांधी को लगातार केंद्र सरकार की आलोचना करते देखा है. केंद्र के पास उनके सवालों का जवाब नहीं है. इसलिए इस स्थिति में, वे उन्हें नियंत्रित करने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन मैं आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूं, न तो कांग्रेस दबने वाली है, न राहुल गांधी झुकेंगे.'
विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बारे में बघेल ने कहा कि नेताओं के साथ काफी मारपीट की गई. उन्होंने कहा, 'एक महिला सांसद को जमीन पर घसीटा गया. एक वरिष्ठ नेता के साथ मारपीट की गई.' सोमवार को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पुलिस को हाथापाई करते देखा गया था.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की पसली टूट गई है. एक अन्य नेता प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंक दिया गया और सिर में चोट लग गई. केसी वेणुगोपाल को पुलिस उठाकर बस की ओर ले गई. बघेल ने कहा, 'मैं अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल से मिलने बदरपुर पुलिस स्टेशन जा रहा था. उन्हें वहां हिरासत में रखा जा रहा है. मुझे अपोलो अस्पताल के सामने रोक दिया गया.'
"यह महाजुमलों की सरकार है.." : PM मोदी के 10 लाख नौकरियों के बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज
बघेल ने कहा कि पुलिस उन्हें करीब एक घंटे तक हिरासत में रखने का कोई आदेश नहीं दिखा सकी. इसके कारण हुए भारी ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस जाम की स्थिति में मदद कर रही थी. हम आखिरकार वापस लौट आए, क्योंकि इससे मरीजों को काफी असुविधा हो रही थी.'
सोमवार को 10 घंटे के पूछताछ सत्र के बाद दूसरे दिन राहुल गांधी से और 10 घंटे तक पूछताछ की गई. ये सवाल नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं. कांग्रेस ने इसे 'प्रतिशोध की राजनीति' कहा है और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:
"क्रोनोलॉजी समझिए...", राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का जोरदार हमला
राहुल गांधी से दूसरे दिन 10 घंटे तक पूछताछ, ED ने बुधवार को भी बुलाया
राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ED की पूछताछ, कांग्रेस ने 'बदले की कार्रवाई' का आरोप लगाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं