नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मंगलवार को दूसरे दिन उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कल फिर से प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उनसे साढ़े तीन बजे तक करीब चार घंटे तक ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई. इसके बाद वे ईडी आफिस से निकल गए. करीब एक घंटे बाद आगे की पूछताछ के लिए वे फिर से ईडी आफिस पहुंचे. यह चौथे चरण की पूछताछ करीब छह घंटे चली. इससे पहले सोमवार को भी उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी.
इससे पहले ईडी के समन का विरोध कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 100 से ज्यादा नेताओं को कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया. वे सभी राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे.
कांग्रेस दफ्तर और ईडी मुख्यालय के आसपास पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. वहां पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और बीजेपी नेताओं के नाम गिनाकर पूछा है कि ED हिमंता विस्वा सरमा या येदियुरप्पा को क्यों नहीं बुलाती?
सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच उनकी आवाज दबाने की कोशिश है क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी सरकार से चीन द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने, महंगाई, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, धार्मिक प्रतिशोध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी मीडिया और वाट्सएप यूनिवर्सिटी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपतियों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और उन्हें विदेशों में ठेके दिला रहे हैं. उन्होंने कहा, क्रोनोलॉजी समझिए कि बीजेपी ने हमला बोला है क्योंकि राहुल गांधी आप जनता की आवाज उठाते हैं. राहुल उनकी आंखों में आंखें डालकर उनकी सरकार पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला सिर्फ राहुल और कांग्रेस पर नहीं बेरोजगारों और गरीबों पर है.
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को तलब किया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पूछताछ सत्तारूढ़ भाजपा की "प्रतिशोध की राजनीति" का हिस्सा है.
Here are the Highlights on Rahul Gandhi's Questioning:
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंगलवार को दूसरे दिन उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कल फिर से प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
Enforcement Directorate asks Congress leader Rahul Gandhi to rejoin the National Herald investigation tomorrow for the third consecutive day: Sources
- ANI (@ANI) June 14, 2022
(file pic) pic.twitter.com/a2vpzyqtCt
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दो दिन में प्रवर्तन निदशालय (ED) अब तक 17 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ कर चुका है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं बदरपुर थाने की तरफ जा रहा था लेकिन पुलिस ने मुझे वहां जाने से रोक दिया. सत्ता पक्ष विपक्ष को दबाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वे 'कांग्रेस मुक्त भारत' कहते रहते हैं, लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर सकते, इसलिए वे ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
I was on my way to Badarpur PS but the police stopped me from going there. The ruling party is making all efforts to suppress the Opposition. They keep saying 'Congress-mukt Bharat', but they can't achieve this. This is why they're using agencies like ED: Bhupesh Baghel, Cong pic.twitter.com/snE3QoUqnY
- ANI (@ANI) June 14, 2022
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मंदिर मार्ग पुलिस थाने पहुंच गए हैं. वहां कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि "यह पहली बार देख रहे हैं कि आगंतुकों को बंदियों से मिलने से रोका जा रहा है. पुलिस स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. अधिकारी पहले हमें मिलाने के लिए सहमत होते हैं, फिर हमें रोकने के निर्देश प्राप्त करते हैं."
Delhi | Rajasthan CM Gehlot reaches Mandir Marg PS where congress leaders detained
- ANI (@ANI) June 14, 2022
"Seeing this for 1st time that visitors being stopped from meeting detainees. Not allowed to enter police stations. Officials 1st agree to let us meet, then get instructions to stop us," he says pic.twitter.com/gpWO48F4iR
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का कहना है कि उनके अलावा पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, एआर चौधरी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रंजीत रंजन, जोथिमणि सहित अन्य कांग्रेसी नेता बदरपुर थाने में पिछले 7 घंटों से हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल को चिकित्सा सुविधा दी गई है. (ANI)
बहुत डरपोंक हैं ये गोडसे के वंशज
- Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2022
मुझे और मुकुल वासनिक जी को दिल्ली में अपोलो अस्पताल के सामने रोक लिया गया है।
हम बदरपुर थाने में बंद हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं।
हमारे कार्यकर्ता 'बब्बर शेर' हैं, सच के लिए लड़ रहे हैं।
ये लड़ाई लड़ी जाएगी.. pic.twitter.com/fmCgXXzs9N
Delhi | Congress leader Rahul Gandhi returns to Enforcement Directorate for the fourth round of questioning pic.twitter.com/w5ZNhNhkHN
- ANI (@ANI) June 14, 2022
Mallikarjun Kharge, Jairam Ramesh, Randeep Singh Surjewala, Raghu Sharma & other leaders present at Vasant Kunj PS in Delhi.
- ANI (@ANI) June 14, 2022
Surjewala and some other leaders and workers were detained earlier today during their protest over ED probe against Rahul Gandhi in National Herald case. pic.twitter.com/fiei8XlbHu
हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे,
- Congress (@INCIndia) June 14, 2022
देश के लिए लड़ते रहेंगे : श्री @rssurjewala#राहुल_का_सत्याग्रह pic.twitter.com/4YkYei2ncU
चार से पांच पुलिसकर्मियों ने यूथ कांग्रेस प्रमुख को तब खींचने की कोशिश की जब वे पुलिस बैरिकेड को पार करने की कोशिश कर रहे थे.
#WATCH | Delhi: Congress leader Srinivas BV detained as he protests over ED probe against party leader Rahul Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/rZLz5OI9Cj
- ANI (@ANI) June 14, 2022
Delhi | Senior Congress leaders KC Venugopal, Adhir Ranjan Chowdhury, Gaurav Gogoi, Deepender Singh Hooda, Ranjeet Ranjan, Imran Pratapgarhi & others taken into police custody; being taken to Tughlak Road Police Station pic.twitter.com/hz108dmldZ
- ANI (@ANI) June 14, 2022
Various Congress workers detained by Delhi Police as they protest over the ED probe against party leader Rahul Gandhi in the National Herald case pic.twitter.com/CX1S9i1rdh
- ANI (@ANI) June 14, 2022
प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय़ पहुंच गए हैं. 11 बजे उनसे ईडी दफ्तर में आज दोबारा पूछताछ होनेवाली है. यहां से वो ईडी दफ्तर जाएंगे.
जब जब मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे करते हैं।
- Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2022
यह देश की लड़ाई है।
यह सच की लड़ाई है।
लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/3K6oqEJJ12
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है और कहा है कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है.
#WATCH It's called "900 chuhe khaakar billi Hajj ko chali". We're experiencing worst employment (rate) in 50 yrs, rupee value lowest in 75 years... For how long will PM distract us by playing 'Twitter Twitter': Congress on PM announcing to recruit 10 lakh people in next 18 months pic.twitter.com/8yRX7HscRC
- ANI (@ANI) June 14, 2022
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''जब कोई प्राथमिकी ही दर्ज नहीं है तो फिर पूछताछ के लिए कैसे बुलाया जा सकता है. यह पूरी कार्रवाई असंवैधानिक और प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है.'' उन्होंने सवाल किया, ''आखि़र भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों? क्या ईडी की कार्रवाई जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षडयंत्र है?''
कांग्रेस के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें पार्टी दफ्तर 24 अकबर रोड जाने से रोका और जबरन हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने पहुंच गई. कांग्रेस मुख्यालय के चारों ओर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. वहां सड़क जाम का स्थिति है और बड़ी संख्या में पुलिस और पारा मिलिट्री के जवान तैनात हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी मीडिया और वाट्सएप यूनिवर्सिटी का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी उद्योगपतियों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और उन्हें विदेशों में ठेके दिला रहे हैं. उन्होंने कहा, क्रोनोलॉजी समझिए कि बीजेपी ने हमला बोला है क्योंकि राहुल गांधी आप जनता की आवाज उठाते हैं. राहुल उनकी आंखों में आंखें डालकर उनकी सरकार पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला सिर्फ राहुल और कांग्रेस पर नहीं बेरोजगारों और गरीबों पर है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच उनकी आवाज दबाने की कोशिश है क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी सरकार से चीन द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने, महंगाई, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, धार्मिक प्रतिशोध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए हैं.
ED probe against Rahul Gandhi is an attempt to muzzle his voice as he has always questioned Modi govt on issues like China capturing our territory, inflation, fuel price hike, unemployment, religious vendetta...He is being constantly attacked: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/obU9i4Mv6r
- ANI (@ANI) June 14, 2022
"साँच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022
जाके हिरदै साँच है, ताकै हृदय आप॥"
समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। pic.twitter.com/AFMKwo6QCD
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala at the AICC HQ.
- Congress (@INCIndia) June 14, 2022
https://t.co/cPGEsv3iP6
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पुलिस ने आज भी बैरिकेडिंग की है.
Barricading underway & security forces deployed near Akbar Road in Delhi with Section 144 in CrPC imposed in the area. pic.twitter.com/56XKAMR2Xg
- ANI (@ANI) June 14, 2022
आज की पूछताछ से पहले कांग्रेस सांसद पार्टी मुख्यालय में बैठक करेंगे और सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्प्रेन्स को संबोधित करेंगे. कल भी कांग्रेस नेताओं ने ऐसा ही किया था.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पी चिदंबरम को दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने धक्का दिया जिससे उनकी बायीं पसली में फ्रैक्चर हो गया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नेशनल हेराल्ड' समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार (13 जून) को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि 'यंग इंडियन' और 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. 'यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.