विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

"यह महाजुमलों की सरकार है.." : PM मोदी के 10 लाख नौकरियों के बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज

राहुल इससे पहले चीन मामले, कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की कथित विफलता, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं.

"यह महाजुमलों की सरकार है.." : PM मोदी के 10 लाख नौकरियों के बयान पर राहुल गांधी ने कसा तंज
राहुल गांधी के केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर बरकरार हैं
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर बरकरार हैं. राहुल ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां उपलब्‍ध कराने संबंधी पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा है. राहुल ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा, "जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है.ये जुमलों की नहीं, महाजुमलों की सरकार है.प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर बनाने में एक्सपर्ट हैं."

राहुल इससे पहले चीन मामले, कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की कथित विफलता, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं. पिछले सप्‍ताह ही राहुल गांधी ने चीन मामले में केंद्र सरकार पर देश को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत से लगी सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास किए जाने पर' अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि में कहा था कि बीजिंग के इस कदम को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार भारत के साथ ‘विश्वासघात' कर रही है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है. इसको नजरअंदाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है."

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्‍ड मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है. मामले में राहुल से सोमवार और आज मंगलवार को पूछताछ की गई. 

* "जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* "BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?

अगले डेढ़ साल में मिलेगी दस लाख नौकरियां, पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com