
- केंद्र सरकार ने फिजियोथेरेपिस्ट के नाम के आगे डॉक्टर लिखने पर जारी आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी है.
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ आपत्तियों और सुझावों के बाद आदेश पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया है.
- 9 सितंबर को जारी आदेश में फिजियोथेरेपिस्ट को अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगाने से मना किया गया था.
फिजियोथेरेपिस्ट के नाम के आगे डॉक्टर लिखने का मामला लंबा खिंचता नजर आ रहा है. केंद्र सरकार ने अपने 9 सितंबर के आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ आपत्तियां और सुझाव आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, मंत्रालय अपने आदेश पर पुनर्विचार करेगा. डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस डॉक्टर सुनीता शर्मा ने 9 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि अब फिजियोथेरेपिस्ट अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगा पाएंगे.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस मामले को लेकर पिछले कई समय से आवाज उठा रहा था. IMA का कहना था कि फिजियोथेरेपिस्ट को अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगाना चाहिए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर डॉक्टर जनरल हेल्थ सर्विस को पत्र भी लिखा था. अब फिलहाल मंत्रालय ने उस आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. मंत्रालय अपने आदेश पर अब पुनर्विचार करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं