आज सीबीआई शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने जा रही है. CBI की पूछताछ से पहले सिसोदिया राजघाट भी पहुंचे. मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि आज मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है. इस पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है. भाजपा नेताओं ने इसे आम आदमी की घबराहट बताया है.
‘शराब नीति घोटाले' पर जवाब देने के बजाय, आम आदमी पार्टी “जश्न-ए- भ्रष्टाचार” में लगी हुई है।#DelhiLiquorScam pic.twitter.com/SzHP5ZRar8
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 26, 2023
इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी. शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया. एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं. उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए. इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है.
इतना डर क्यों रहे हो @msisodia जी।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) February 26, 2023
अगर कुछ नहीं किया तो डरने की ज़रूरत नहीं है।
अपने आप को “बेचारा” दिखाने की कोशिश अभी से।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/jFFEbE9V8V
वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए कहा कि इतना डर क्यों रहे हो @msisodia जी. अगर कुछ नहीं किया तो डरने की ज़रूरत नहीं है. अपने आप को “बेचारा” दिखाने की कोशिश अभी से@ArvindKejriwal.
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब जगह-जगह शराब के ठेके खोले, ऑक्सीजन बेचा, रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी कि तब मनीष जी को भगतसिंह जी की याद नहीं आई. अब जब पापों का हिसाब होने का समय आया है तो भगतसिंह जी याद आ रहे हैं, याद रखना भगत सिंह जी आजादी के लिए जेल गए थे, आप जेल जाओगे भ्रष्टाचार किया उसके लिए.
जब जगह-जगह शराब के ठेके खोले, ऑक्सीजन बेचा, रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी कि तब मनीष जी को भगतसिंह जी की याद नहीं आई अब जब पापों का हिसाब होने का समय आया है तो भगतसिंह जी याद आ रहे हैं, याद रखना भगत सिंह जी आजादी के लिए जेल गए थे, आप जेल जाओगे भ्रष्टाचार किया उसके लिए।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 26, 2023
प्रवेश वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी जी भ्रष्टाचार व शराब को अभिशाप मानते थे, मगर आप तो दोनों में सर्वगुण सम्पन्न हो, मनीष जी अपनी माता जी का आशीर्वाद आज ले रहे हैं. अगर भ्रष्टाचार करने से पहले उन्हें बताया होता तो आज ये दिन न देखने पड़ता. दिल्ली के लाखों युवाओं का जीवन बर्बाद किया. आपने जेल तो जाना पड़ेगा.
महात्मा गांधी जी भ्रष्टाचार व शराब को अभिशाप मानते थे मगर आप तो दोनों में सर्वगुण सम्पन्न हो, मनीष जी अपनी माता जी का आशीर्वाद आज ले रहे हैं अगर भ्रष्टाचार करने से पहले उन्हें बताया होता तो आज ये दिन न देखने पड़ता,दिल्ली के लाखों युवाओं का जीवन बर्बाद किया आपने जेल तो जाना पड़ेगा
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 26, 2023
भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये समझ से परे है कि आम आदमी पार्टी को नौटंकी करने में क्यों इतना आनंद आता है? कानून अपना काम कर रहा है. उस पर इस तरह की गलत टिप्पणी करना उनकी घबराहट को दिखाता है.
ये समझ से परे है कि आम आदमी पार्टी को नौटंकी करने में क्यों इतना आनंद आता है? कानून अपना काम कर रहा है, उस पर इस तरह की गलत टिप्पणी करना उनकी घबराहट को दिखाता है। pic.twitter.com/zw3Qal1bp4
— Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 26, 2023
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के बच्चों और अभिभावकों का सर आज शर्म से झुक गया है कि दिल्ली का शिक्षा मंत्री इस प्रकार से नौटंकी कर रहा है. आम आदमी पार्टी नौटंकीबाज़ पार्टी है, जो अपनी हर घटना को एक इवेंट के रूप में लेती है.
दिल्ली के बच्चों और अभिभावकों का सर आज शर्म से झुक गया है कि दिल्ली का शिक्षा मंत्री इस प्रकार से नौटंकी कर रहा है। आम आदमी पार्टी नौटंकीबाज़ पार्टी है जो अपनी हर घटना को एक इवेंट के रूप में लेती है।
— Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 26, 2023
यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों हुआ बवाल? पंजाब सरकार को चुनौती देने वाले अमृतपाल सिंह के गांव से Ground Report
MCD सदन में हंगामा करने के मामले में AAP और BJP के पार्षदों पर FIR : 10 प्वाइंट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं