मनोज सिन्हा का राजनीतिक सफर
नई दिल्ली:
यूपी के सीएम पद की रेस में मनोज सिन्हा सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने बयान दिया कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन आज सुबह वह वाराणसी के काल भैरव मंदिर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इससे इन अटकलों को और बल मिल गया है. मनोज सिन्हा को राज्य में मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है.मनोज सिन्हा इस समय रेल राज्यमंत्री हैं. 1982 में वह बीएचयू का इलेक्शन जीतकर राजनीति में उतरे थे. भ्रष्टाचार मुक्त छवि उन्हें सीएम पद का मजबूत दावेदार बनाती है. मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद हैं और वह अपने संसदीय क्षेत्र में बेहद सक्रिय रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- वह स्वभाव से बहुत सरल हैं. पार्टी के भीतर और बाहर उनका कोई शत्रु नहीं दिखता. वह सबसे दोस्ताना संबंध रखने के माहिर माने जाते हैं. या यूं कहें कि वह किसी तरह की गुटबाजी का हिस्सा नहीं बनते हैं.
- 1 जुलाई 1959 को गाजीपुर के मोहनपुरा में जन्म हुआ, अपने सरल स्वभाव के कारण भी जाने जाते हैं.
- IIT (BHU) से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की पढ़ाई की.
- आईआईटी बीएचयू से पढ़े मनोज सिन्हा की छवि काफी साफ सुथरी है. मनोज सिन्हा राजनीति में सक्रिय रहे और सिन्हा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष थे
- 1989 में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बने
- 1996, 1999, 2014 में ग़ाज़ीपुर से सांसद बने
- मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री बने, पीएम मोदी की नजर में उन्होंने वाराणसी के लिए अच्छा काम किया
- मनोज सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. पीएम मोदी और मनोज सिन्हा के बीच आरएसएस के दिनों से ही अच्छे संबंध हैं.
- मनोज सिन्हा की 1, मई 1977 को सुलतानगंज, भागलपुर की नीलम सिन्हा से शादी हुई. उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है और एक बेटा है जो एक टेलीकॉम कम्पनी में काम कर रहा है.
- पहले वह राजनाथ सिंह के अपोजिट माने जाते थे, लेकिन अब उनकी करीबी राजनाथ सिंह से भी मानी जाती है.
- वह पूर्वांचल से आते हैं इसलिए पार्टी को वहां और मजबूत करने का जिम्मा भी वह उठाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश, यूपी का सीएम, बीजेपी, केशव प्रसाद मौर्य, Manoj Sinha, UP, UP CM, BJP, Narendra Modi, Amit Shah