भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इसी के साथ नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं. साथ ही, वह देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से भी सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं. नितिन नबीन की आयु 45 साल है, और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार सरकार में वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारी के साथ ही संगठन के दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक किया है. नितिन नबीन आज बिहार से दिल्ली आएंगे, जहां उनकी बीजेपी के हाईकमान से मुलाकात होगी. नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली में क्या हलचल है, जानिए हर एक अपडेट
Live Updates:
नितिन नबीन आज आएंगे दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली आएंगे. जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से होगी.
पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष करेंगे पूजा
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 15 दिसंबर को पटना के महावीर मंदिर में सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 7:30 बजे राजवंशी नगर स्थित नबीन सिन्हा पार्क में अपने पिता, भाजपा के दिवंगत नेता स्व. नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि देंगे.
कौन हैं बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
नितिन नबीन की आयु 45 साल है, और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार सरकार में वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारी के साथ ही संगठन के दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक किया है.
नितिन नबीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा नेता हैं. साथ ही, वह देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से भी सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं.