विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

"सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, डॉक्टरों की ज़रूरत है": मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली होने पर SC की तीखी टिप्पणी

NEET PG 2021: याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1456 सीट अभी खाली हैं. इस पर जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने कहा कि मेडिकल काउंसिल और केंद्र छात्रों के लिए काउंसलिंग का मॉप अप राउंड नहीं कराकर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

"सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, डॉक्टरों की ज़रूरत है": मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली होने पर SC की तीखी टिप्पणी
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज ही हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
नई दिल्ली:

NEET PG 2021 : ऑल इंडिया कोटे में मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है.  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical Council of India) और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आप छात्रों के भविष्य से नहीं खेल सकते हैं . आप सीट खाली नहीं छोड़ सकते है. आपको मॉप उप राउंड कराना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि जब आप को मई में पता चला गया था कि सीट खाली हैं, तो आपने मॉप उप राउंड क्यों नहीं किया? सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि आपको सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, जब आपको डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ज़रूरत है. हम हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर जनरल को कोर्ट में तलब करेंगे और आदेश पारित करेंगे.  

ये भी पढ़ें- पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में अलकायदा की भारत को धमकी, दिल्ली-मुंबई में आत्मघाती हमले को तैयार

दरअसल याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1456 सीट अभी खाली हैं. इस पर जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने कहा कि मेडिकल काउंसिल और केंद्र छात्रों के लिए काउंसलिंग का मॉप अप राउंड नहीं कराकर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमें देश में डॉक्टरों और सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल प्रोफेशनल्स की जरूरत है. अगर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता है, तो हम आदेश पारित करेंगे और उन्हें मुआवजा भी देंगे.

हलफनामा दाखिल करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने आज ही हलफनामा दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामे में ये बताने को कहा है कि सीटें क्यों खाली थीं और वे क्यों नहीं भरी गई. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई करने वाला है.

VIDEO: RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट का किया इजाफा, अब और महंगा होगा कर्ज लेना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com