विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने क्‍या कहा? शशि थरूर ने बता दिया

विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने एनडीटीवी को बताया कि फ्रांस की सीनेट के पांच सदस्‍य यहां आए और उन्‍होंने सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है.

नई दिल्‍ली :

विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति की मंगलवार को एक फ्रेंच डेलीगेशन के साथ संसद भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने बताया कि फ्रेंच सीनेट के डेलीगेशन ने ऑपरेशन सिंदूर और सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक मंच पर अपना पक्ष रखने के लिए भारत के सात प्रतिनिधिमंडल दुनिया के विभिन्‍न देशों का दौरा करने जा रहे हैं. अमेरिका जाने वाले डेलीगेशन का नेतृत्‍व शशि थरूर करेंगे. 

शशि थरूर ने कहा कि फ्रांस की सीनेट के पांच सदस्‍य यहां आए और उन्‍होंने सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारत के स्टैंड का खुलकर समर्थन किया है.

भारत और फ्रांस के रिश्‍तों पर हुई बात: थरूर

थरूर ने बताया कि उन्‍होंने एक फ्रेंच शब्‍द SOUTIEN का प्रयोग किया, जिसका मतलब होता है फुल सपोर्ट. साथ ही कहा कि फ्रांस के डेलीगेशन से भारत और फ्रांस के रिश्‍तों पर बातचीत हुई. 

साथ ही थरूर ने फ्रांस के डेलीगेशन से बातचीत और उनके द्वारा दिखाए समर्थन पर बेहद संतुष्टि जताई है. 

रविशंकर प्रसाद करेंगे फ्रांस में भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्‍व

साथ ही उन्‍होंने बताया कि मैंने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद को फ्रेंच सीनेट से आए डेलीगेशन से मिलवाया और उन्‍हें बताया कि फ्रांस जाने वाले भारतीय सांसदों के डेलीगेशन का यह प्रतिनिधित्‍व करेंगे.  

साथ ही शशि थरूर ने बताया कि रविशंकर प्रसाद ने फ्रांस के डेलीगेशन से कहा कि रफाल भारत और फ्रांस के बीच जो रिश्‍ता है, उसका प्रतीक है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com