दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत ठंड और शीत लहर की चपेट में है. जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद डल झील पूरी तरह जम चुकी है. गुलमर्ग में एवलांच आया है. जिसके बाद हाईवे बंद हैं. दिल्ली में सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और रात घना कोहरा छाया रहता है. इससे विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुल 16 राज्यों में अगले 3-4 दिन उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. जबकि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
आइए जानते हैं अगले 5 दिन आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? कहां-कहां हो सकती है बारिश? रात में कितना गिरेगा पारा? अब कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के किन हिस्सों में कब होगी बर्फबारी:-
भारत के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पूर्वी पछुआ हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना बन रही है.
IMD के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहरी जारी रहेगी. उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति बन रही है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है. बंगाल, बिहार और झारखंड में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं का संपर्क 10-12 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से, इसी अवधि के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले 7 दिन कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, 8 जनवरी को उत्तर भारत के राज्यों में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दक्षिण भारत के हिस्सों में बारिश के आसार हैं. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 7 दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर के कुछ हिस्सों, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कहां-कहां छाया रहेगा कोहरा?
IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल में मनाली, शिमला, कुफरी में बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के आसार हैं.
मौसम में बदलाव की वजह?
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, इससे धुंध तो छटेगी; लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
आइए जानते हैं, आपके राज्य/शहर में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में छाया रहेगा घने से घना कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी भी कम हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे दिल्ली में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि दिन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने मंगलवार सुबह 6 बजे तक AQI 310 दर्ज किया.
यूपी में शीतलहर का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को कुछ क्षेत्र अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे. राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. IMD के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. प्रदेश के मध्य भाग को छोड़कर जहां अगले 5 दिनों के दौरान कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. रात में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2°C-4°C की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. शीतलहर भी चल सकती है. 2 दिन तक ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में घना कोहरा रहेगा. अगले 5 दिन कोहरा छाया रहेगा.
राजस्थान में गिरा पारा
पिछले कई दिनों से पूरे राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, पिछले तीन दिनों से मेवाड़ सहित आसपास के इलाकों में सर्दी का असर कम हुआ है. कोहरे के बाद लगातार 3 दिनों धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वही राजसमंद के अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बसे कुंभलगढ़ इलाके में शीतलहर का प्रकोप नजर आने लगा है. बीती रात यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक शीत लहर जारी रहने की चेतावनी जारी की है. राजसमंद में कुंभलगढ़ और भी इलाके को छोड़कर बाकी जगह सर्दी से थोड़ी राहत मिली है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. गुरदासपुर जिले में सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.
फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में आठ डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 10.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 11 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 11.6 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD के मुताबिक, अगले 5 दिन पंजाब और हरियाणा में घने से घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार हैं.
कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच, जम गई डल झील
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में मंगलवार सुबह एवलांच आया. इससे पहले इस इलाके में 2 फीट तक बर्फबारी हुई थी. गुलमर्ग के अलावा कई जिलों में बर्फबारी हुई. इससे मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे बंद कर दिया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह आंकड़ा शून्य से 4.5 डिग्री नीचे था. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा.
घाटी के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंपोर शहर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिणी कश्मीर के कोकरनाग में पारा शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
कश्मीर इस समय भीषण ठंड की अवधि ‘चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ. ‘चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान काफी घट जाता है. ‘चिल्ला-ए-कलां' की अवधि 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी.
तमिलनाडु के ऊटी में जीरो डिग्री तापमान
तमिलनाडु के पहाड़ी शहर ऊटी में जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए जाने के बाद पास में हुए स्नोफॉल के कारण पारा और भी नीचे गिर गया. अधिकारियों ने मौसम के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि स्नोफॉल वाली जगह पर तापमान जीरो से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अत्यधिक सर्दी से स्थानीय लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
ऊटी के कई हिस्से और कंतल और तुलाईकुंड सहित आस-पास के इलाकों में भीषण सर्दी की वजह से ओस की बूंदें तक जम गयीं. अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
मौसम ने फिर बदली करवट, शिमला और मनाली सहित इन स्थानों पर फिर हुई बर्फबारी
Weather Report: हिमाचल-उत्तराखंड, J&K में बर्फबारी; दिल्ली और UP में बारिश का अलर्ट
दिसंबर की शुरुआत में ही आसमान से बरसी 'चांदी', देखें हिमाचल के खूबसूरत हुआ पहाड़ों का नजारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं