
- भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS पर 18 दिन बिताकर पहली बार भारत लौट आए हैं.
- दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया.
- शुभांशु नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलेंगे और उसके बाद अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे.
अंतरिक्ष फतह करने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहली बार भारत पहुंचे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया. इस दौरान शुभांशु का परिवार भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहा. साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर आते ही शुभांशु का जोरदार स्वागत किया गया. शुक्ला नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभांशु शुक्ला अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह शुभांशु शुक्ला के साथ बाहर निकले. इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ पकड़कर के शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया. इस दौरान ISRO चेयरमैन वी नारायणन भी मौजूद थे.

Photo Credit: PTI
भारत के लिए गौरव का क्षण: जितेंद्र सिंह
डॉ जितेंद्र सिंह ने एक एक्स पोस्ट में इसे भारत के लिए गौरव का क्षण बताया. साथ ही कहा कि भारत का अंतरिक्ष गौरव भारत की धरती को छू रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ एक और समान रूप से कुशल ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी हैं, जो भारत के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मिशन के लिए भारत के नामित बैकअप थे.
A moment of pride for India! A moment of glory for #ISRO! A moment of gratitude to the dispensation that facilitated this under the leadership of PM @narendramodi.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 16, 2025
India's Space glory touches the Indian soil… as the iconic son of Mother India, #Gaganyatri Shubhanshu Shukla… pic.twitter.com/0QJsYHpTuS
भारत माता के लगे जयकारे
शुभांशु शुक्ला कतर एयरलाइंस की फ्लाइट QTR 578 से दिल्ली पहुंचे. शुभांशु शुक्ला 2.01 बजे दिल्ली एयररपोर्ट पर उतरे.
शुभांशु की वापसी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शुभांशु शुक्ला का दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जोरदार नारे लगाए. लोगों ने ढोल नगाड़े और डांस-गाने के साथ शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया.
इससे पहले, शुभांशु ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वह हवाई जहाज में बैठे हुए मुस्कुराते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा कि मैं भारत आकर अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. शुभांशु ने दोहा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी है.
विदाई दुखदाई... पर यही जिंदगी है
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताकर इतिहास रचने वाले शुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए अपना सफर शुरू करने के दौरान सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं जब से भारत आने के लिए हवाई जहाज में बैठा हूं, मेरे दिल में कई भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उन शानदार लोगों से विदा लेते हुए दुख हो रहा है, जो पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार जैसे थे. लेकिन मुझे लगता है, यही जिंदगी है.
As I sit on the plane to come back to India I have a mix of emotions running through my heart. I feel sad leaving a fantastic group of people behind who were my friends and family for the past one year during this mission. I am also excited about meeting all my friends, family… pic.twitter.com/RGQwO3UcQr
— Shubhanshu Shukla (@gagan_shux) August 16, 2025
...जीवन गाड़ी है समय पहिया
आईएसएस पर कदम रखने वाले पहले भारतीय शुभांशु ने आगे लिखा कि मिशन के दौरान और बाद में सभी से जो अविश्वसनीय प्यार और सपोर्ट मिला, उस अनुभव को भारत आकर आप सबके साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. किसी को अलविदा कहना कठिन होता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ना भी जरूरी है... मुझे लगता है कि इस सबका सार यही है- यूं ही चला चल राही, जीवन गाड़ी है समय पहिया..
बता दें कि यह गाना बॉलीवुड फिल्म स्वदेश का है. शुभांशु जब 25 जून को अमेरिका से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना हो रहे थे, उससे पहले ये गीत उनकी प्लेलिस्ट में भी शामिल था.
पीएम मोदी से मिलेंगे, लखनऊ जाएंगे
बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभांशु शुक्ला अपने गृह नगर लखनऊ जाएंगे. उसके बाद 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए फिर दिल्ली लौटेंगे. वह 23 अगस्त को दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर देशवासियों से बातचीत भी कर सकते हैं.
संसद में अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा
सोमवार को लोकसभा में विकसित भारत-2047 लक्ष्य के तहत अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा, उनके प्रयोगों और स्पेस सेक्टर में भारत की प्रगति पर चर्चा हो सकती है.
लखनऊ में नायक की तरह होगा स्वागत
एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस पर जाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनके गृहनगर लखनऊ लौटने पर एक नायक की तरह स्वागत करने की तैयारियां चल रही हैं. शुभांशु के स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल लखनऊ में उनका शानदार तरीके से स्वागत किया जाएगा. स्कूल ने इस मौके पर 25 अगस्त को एक भव्य परेड निकालने की घोषणा की है.
इससे पहले, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से शुभांशु का जिक्र करते हुए कहा था कि स्पेस सेक्टर का कमाल तो पूरा देश देख रहा है और गर्व भी महसूस कर रहा है. हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और वह जल्द भारत आ रहे हैं.
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने NDTV को बताया था कि बेटा 17 को दिल्ली आ रहा है. वहां कुछ कार्यक्रम है. 25 अगस्त को उनका लखनऊ आना हो सकता है. उन्होंने बताया था कि हम लोग बेटे से मिलने के बहुत इच्छुक है. आखिरी बार अप्रैल 2024 में उनसे मुलाकात हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं