विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

वीडियो देखेंः तेजस्वी यादव घर पर क्रिकेट खेलने लगे, कुछ ने कहा यह ‘मोदी इफेक्ट’ है

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ( Tejashvi Yadav)   को आज अपने पटना आवास पर एक अस्थायी क्रिकेट पिच पर पसीना बहाते देखा गया. उन्होंने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया.

वीडियो देखेंः तेजस्वी यादव घर पर क्रिकेट खेलने लगे, कुछ ने कहा यह ‘मोदी इफेक्ट’ है
तेजस्वी यादव अपने पटना आवास पर क्रिकेट खेलते हुए
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ( Tejashvi Yadav)   को आज अपने पटना आवास पर एक अस्थायी क्रिकेट पिच पर पसीना बहाते देखा गया. उन्होंने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो उन्होंने पोस्ट किया. इस वीडियो में उनका घरेलू स्टाफ गेंदबाजी कर रहा है जबकि वे फ्रंट-फुट पर निकलकर गेंद को इधर-उधर फेंक रहे हैं. जूता औऱ दस्ताने पहनकर तेजस्वी यादव को इस वीडियो में बल्ला चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि कुछ अन्य लोग गेंदबाजी और फिल्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

इस अस्थायी क्रिकेट (Cricket) मैदान पर प्लास्टिक की कुछ कुर्सियों को विकेट के रूप में इस्तेमाल किया गया है. वीडियो के आखिरी हिस्से में तेजस्वी को स्पिन गेंदबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है.

उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट किया, "काफी समय के बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाने में खुशी होती है. यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर माली और कार्यवाहक आपके साथी हों और आपको हिट और आउट करने के लिए उत्सुक हों", उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, "जीवन हो या खेल, हमेशा जीतने के लिए खेलना चाहिए. आप जितना अधिक योजना बनाते हैं, आप मैदान पर उतना ही बेहतर प्रदर्शन करते हैं." 

कुछ लोग कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की टिप्पणी को दिल पर ले लिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में पटना में एक समारोह के सिलसिले में गए हुए थे जहां समारोह से विदाई लेते समय तेजस्वी को कहा था कि “कुछ वजन अपना कम करो”.

राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया था. वह पूर्व में एक क्रिकेटर थे जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ आईपीएल अनुबंध जीता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com