मध्य प्रदेश के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया (Veer Singh Bhuriya) की दबंगई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया एक ठेकेदार पर जूते बरसाते नजर आ रहे हैं और नल जल योजना के ठेकेदार की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. ठेकेदार की पिटाई वाली ये वीडियो थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचलदरा का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली का मौसम : हल्की बारिश होने से तापमान रहेगा 42 डिग्री, लू नहीं चलेगी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है किसी बात पर विधायक को गुस्सा आ गया. जिसके बाद विधायक ने जूते से ठेकेदार की पिटाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार ठेकेदार और विधायक के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपना आपा खो दिया. विधायक ने हर मर्यादा पार करते हुए ठेकेदार पर जूतों की बारिश करना शुरू कर दी. इन्होंने कई बार ठेकेदार को जूते मारे. वहीं आसपास खड़े लोग तामाश देखते रहे और कोई भी ठेकदार की मदद के लिए आगे नहीं आया.
थांदला से @INCIndia विधायक वीर सिंह भूरिया नल जल योजना के ठेकेदार पर जूते बरसाते नजर आ रहे हैं। कचलदरा में किसी बात पर विधायक और संबंधित ठेकेदार के बीच में कहासुनी के बाद विधायक वीर सिंह भूरिया अपना आपा खो दे रहे हैं और ठेकेदार पर जूतों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं। pic.twitter.com/YsFzGmSnm4
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 2, 2022
इस वजह से मारा जूता
ठेकेदार की पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने ठेकेदार पर गुणवत्ता हीन कार्य किए जाने और निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. हालांकि विधायक ने कैमरे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार की तरफ से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है. ठेकेदार ने आरोपी विधायक के खिलाफ किसी भी प्लेटफार्म पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं विधायक की ओर से की गई इस हरकत की हर कोई आलोचना कर रहा है.
VIDEO: MERC मॉडल बचाएगा मरीजों की जान, हार्ट अटैक के बाद की आयु का चलेगा पता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं