विशखापट्टनम-अराकु ट्रेन में जोड़े गए विस्टाडोम कोच में सफर कर रहे यात्रियों से उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने मुलाकात की. रेल मंत्री अश्विनी वैशणव ने कू एप पर नायडु की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी. सोमवार को तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने आज विशखापट्टनम-अराकु ट्रेन के नए शीशे की छत वाले विस्टाडोम कोच में सफर कर रहे यात्रियों से बातचीत की." गौरतलब है कि नायडु ने सोमवार को विशखापट्टनम रेलवे स्टेशन से विशखापट्टनम-अराकु स्पेशल ट्रेन को हर झंडी दिखा कर रवाना किया था.
क्या है विस्टाडोम कोच की खासियत?
यात्रियों को लुभाने वाली इसकी सबसे अहम खासियत है इसकी शीशे की छत. इसके अलावा इसमें ऑब्जर्वेशन लाउंज और घुमाई जा सकने वाली सीटें हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार इन कोच का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में किया गया है. पिछले साल दिसंबर में इसका 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था. यह कोच पर्यटकों को लुभाने के लिए और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए हैं.
इससे पहले नायडु ने इस ट्रेन की रवानगी का एक वीडियो सोमवार को ट्वीट किया था, जिसमें नायडु ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे खुशी है कि @RailMinIndia ने आज से विशाखापट्टनम-अराकू के बीच अत्याधुनिक एलएचबी-माउंटेड विस्टाडोम कोच शुरू करने का निर्णय लिया है. 360 डिग्री व्यूइंग सिस्टम के साथ, मुझे यकीन है कि इस ट्रेन की यात्रा अविस्मरणीय अनुभव होगी.#IndianRailways"
I am delighted that the @RailMinIndia has decided to introduce the state-of-the-art LHB-mounted Vistadome coaches between Visakhapatnam-Araku from today.
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 22, 2021
With the 360-degree viewing system, I am sure the journey by this train will be an unforgettable experience. #IndianRailways pic.twitter.com/ZdaloDfWEP
मोहब्ब्त में बीवी के लिए बना डाला ताजमहल जैसा घर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं