विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2021

संसद की कार्यवाही में अधिक योगदान कैसे दें, नए मंत्रियों को टिप्‍स देंगे पीएम, राज्‍यसभा सभापति और लोकसभा अध्‍यक्ष

बैठक में लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए यह बैठक आयोजित की जा रही है. संसद सत्र की उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, इस पर जोर दिया जाएगा. 

संसद की कार्यवाही में अधिक योगदान कैसे दें, नए मंत्रियों को टिप्‍स देंगे पीएम, राज्‍यसभा सभापति और लोकसभा अध्‍यक्ष
नए मंत्रियों को टिप्‍स देंगे पीएम मोदी और दोनों सदनों के अध्‍यक्ष (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य सभा के सभापति वेंकैय्या नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज मंत्रियों को संसद की प्रक्रिया के गुर सिखाएंगे. बुधवार शाम चार बजे सभी मंत्रियों के साथ सुषमा स्वराज भवन में बैठक होगा जिसमें लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी भी बैठक में रहेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए यह बैठक आयोजित की जा रही है. संसद सत्र की उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए, इस पर जोर दिया जाएगा. 

जानकारी के अनुसार, नए मंत्रियों को बताया जाएगा कि किस तरह संसद की कार्यवाही में अधिक योगदान दे सकते हैं. इससे पहले मंत्रिपरिषद की चार बैठकें हो चुकी हैं जिन्हें चिंतन सत्र का नाम दिया गया. इन बैठकों में अनौपचारिक रूप से मंत्रियों में विचार-विमर्श हुआ.आज की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री संसद के कामकाज को लेकर प्रजेंटेशन देंगे . गौरतलब हैं पेगासस मामलेको लेकरसंसद का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था. पिछले सत्र में जमकर हंगामाहुआ था और सरकार ने हंगामे के बीच ही कई बिल पारित कराए थे. नए राज्य मंत्रियों को पीएम  मोदी निर्देश दे चुके हैं कि रोस्टर ड्यूटी खत्म होने के बाद वे राज्यसभा में बैठे ताकि वहां की गूढ़ बहस से नई बातें सीख सकें.

UP चुनाव में अब परफ्यूम पॉलिटिक्स! अखिलेश यादव ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com