
काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार का रास्ता मंदिर और मस्जिद दोनों की ओर जाता है...
काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के चार नंबर गेट जहां से ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ दोनों के लिए जाया जाता है उसी गेट से नमाज के लिए नमाजियों की लाइन लगी थी तभी एक महिला उस गेट के ठीक सामने बैठ कर नमाज पढ़ने लगी क्योंकि उसे लगा कि लंबी लाइन होने की वजह से शायद वह अंदर नहीं जा सकती है , कुछ देर बाद पुलिस ने उस महिला को वहां से हटाया और अपने साथ चौक थाने ले जाकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें
सोने, चांदी से भरा काशी विश्वनाथ मंदिर, पहले ही साल भक्तों ने चढ़ाया 100 रुपये करोड़ से अधिक का चढ़ावा
सम्राट पृथ्वीराज की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ की शरण में काशी पहुंचे अक्षय कुमार, पूजा का थाल हाथ में लेकर लिखा- हर हर महादेव
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का विवाद सुलझेगा? सबकी नज़र कोर्ट की सुनवाई पर
बताया जा रहा है महिला वाराणसी के जैतपुर थाना क्षेत्र की है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है, हालांकि पुलिस ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की. दरअसल, आज ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जानी थी, जिससे बड़ी संख्या में नमाजी इकट्ठे हुए थे.मस्जिद में भारी भीड़ होने के चलते बहुत से नमाजियों को लौटाया भी गया.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अदालत के आदेश पर अब इस परिसर में सर्वे व वीडियोग्राफी की जा रही है. इस सर्वे को लेकर एक पक्ष को काफी आपत्ति है और वह अपनी आपत्ति लगातार जता भी रहा है. दोनों ही पक्षों को अपने-अपने दावे और अपने-अपने तर्क हैं. पूरे देश की निगाहें अब इस सर्वे पर टिकी हुई है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से ज्ञानवापी मस्जिद का मामला भी लगातार उठ रहा है. आम मान्यता ये है कि इस ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़कर किया गया था और इसी आधार पर हिन्दू पक्ष इसपर अपना दावा जता रहा है, लेकिन ये मामला उतना सीधा भी नहीं जितना ये दिखाई देता है. (यहां पढ़ें इस विवाद से जुड़ा पूरा मसला)