विज्ञापन

काशी के इस इलाके में सरकारी नोटिस से हड़कंप, 151 इमारतों पर बुलडोजर कार्रवाई की गाज!

नगर निगम की तरफ़ से नोटिस ऑफ़ डिमांड देकर कहा गया है कि पंद्रह दिन के अंदर बकाया राशि चुकता नहीं करने पर नगर निगम कुर्की की कार्रवाई करेगा.

काशी के इस इलाके में सरकारी नोटिस से हड़कंप, 151 इमारतों पर बुलडोजर कार्रवाई की गाज!
  • वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में तीन मीटर चौड़ी गली को 17 मीटर चौड़ा करने के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है
  • नगर निगम ने दाल मंडी की 151 इमारतों को नोटिस ऑफ डिमांड भेजकर 1 करोड़ 78 लाख रुपये बकाया बताया है
  • अधिग्रहण के तहत 181 मकानों और दुकानों को तोड़कर गली चौड़ी करने की योजना बनाई गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाराणसी:

यूपी के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित दाल मंडी में प्रशासन के नोटिस से हड़कंप मचा है. वाराणसी नगर निगम ने दालमंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 इमारतों को नोटिस ऑफ डिमांड भेजा है. जल्द ही इन इमारतों पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

सकरी गलियों का शहर काशी और काशी के व्यस्ततम इलाकों में से एक दाल मंदिर में बहुत जल्द बुलडोजर का बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. साढ़े तीन मीटर चौड़ी गली को 17 मीटर चौड़ा करने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी के तहत नगर निगम ने ताज़ा नोटिस दिया है, जिसको लेकर खूब चर्चा है.

Latest and Breaking News on NDTV
सवा किलोमीटर लम्बी और काशी विश्वनाथ मंदिर के नज़दीक दालमंडी की गली करीब साढ़े तीन मीटर चौड़ी है, जिसको 17 मीटर चौड़ा किया जाना है. इसके लिए 181 मकानों/दुकानों को अधिग्रहित किया जाना है. अधिग्रहण के बाद इन इमारतें को तोड़कर गली को 17 मीटर चौड़ा किया जाना है.

दाल मंडी में अब तक चार मकानों और दुकानों क़ो मुआवजा भी दे दिया गया है और एक मकान और दुकान को तोड़ने की कार्रवाई भी हुई है. अब दालमंडी के 151 इमारतों के मालिकों को नोटिस दिया गया है कि उन पर भवन कर और सीवर कर का 1 करोड़ 78 लाख बकाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

नगर निगम की तरफ़ से नोटिस ऑफ़ डिमांड देकर कहा गया है कि पंद्रह दिन के अंदर बकाया राशि चुकता नहीं करने पर नगर निगम कुर्की की कार्रवाई करेगा. नोटिस में कहा गया है कि इन भवनों और उसमें स्थित दुकानों को नगर निगम कुर्क कर लेगा. 

दरअसल दालमंडी काशी विश्वनाथ मंदिर के नज़दीक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रास्ता चौड़ा बनाने के लिए दालमंडी को चौड़ा किया जाना है. बताया जाता है कि 1950 के दशक में दालमंडी की गली 17 मीटर चौड़ी थी, लेकिन समय के साथ इसमें अवैध अतिक्रमण होते गए और अब मात्र 10 फ़ीट ही चौड़ी रह गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com