विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

क्या है वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद विवाद...? कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत, क्या हैं दावे; पढ़ें

आम मान्यता ये है कि इस ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़कर किया गया था और इसी आधार पर हिन्दू पक्ष इसपर अपना दावा जता रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा विवाद है क्या.

वाराणसी के इसी ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद (Gyanvapi Masjid Controversy) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अदालत के आदेश पर अब इस परिसर में सर्वे व वीडियोग्राफी की जा रही है. इस सर्वे को लेकर एक पक्ष को काफी आपत्ति है और वह अपनी आपत्ति लगातार जता भी रहा है. दोनों ही पक्षों को अपने-अपने दावे और अपने-अपने तर्क हैं. पूरे देश की निगाहें अब इस सर्वे पर टिकी हुई है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से ज्ञानवापी मस्जिद का मामला भी लगातार उठ रहा है. आम मान्यता ये है कि इस ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़कर किया गया था और इसी आधार पर हिन्दू पक्ष इसपर अपना दावा जता रहा है, लेकिन ये मामला उतना सीधा भी नहीं जितना ये दिखाई देता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा विवाद है क्या और कैसे शुरू हुई इसकी कहानी....

क्या है ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दावे

ज्ञानवापी मस्जिद बनारस की एक बेहद पुरानी मस्जिद है. इस मस्जिद को लेकर भी इतिहासकारों और दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग दावे हैं. सबसे सामान्य और प्रचलित मान्यता ये है कि इस मस्जिद का निर्माण सन् 1664 में मुगल शासक औरंगजेब ने करवाया. यह भी कहा जाता है कि इस मस्जिद के बनने से पहले यहां मंदिर हुआ करता था और औरंगजेब ने वह मंदिर ध्वस्त कर उसके अवशेषों का इस्तेमाल कर इस मस्जिद का निर्माण करवाया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मुगल शहंशाह अकबर के जमाने में यानी 1585 में हुआ. अकबर ने दीन-ए-इलाही नाम से एक मज़हब की शुरुआत की थी और ये मस्जिद उसी धर्म के तहत बनवाई गई थी.

ये भी पढ़ें : Eid ul Fitr 2022 - वो मस्जिद जहां महिलाएं अज़ान देती हैं...उपदेश देती हैं...

मंदिर के बारे में दावे

मंदिर के संबंध में दावा यह है कि यहां प्राचीन काल से भगवान विश्वेश्वर का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग स्थापित है. सम्राट विक्रमादित्य ने इसके आसपास मंदिर का निर्माण किया. इसके बाद अकबर के शासनकाल में उनके दरबार के नवरत्नों में शामिल राजा टोडरमल ने इस मंदिर को भव्य रूप दिया. लेकिन औरंगजेब ने अपने शासनकाल में इस मंदिर को तोड़े जाने के आदेश दिए. औरंगजेब के इस आदेश का जिक्र उसी काल में लिखी गई मशहूर किताब मआसिर-ए-आलमगीरी में है. ये किताब अरबी भाषा में साकी मुस्तैद खान ने लिखी है. इसकी ओरिजनल कॉपी आज भी कोलकाता की एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल में मौजूद है.

ये भी पढ़ें : लाउडस्पीकर से अज़ान मौलिक अधिकार नहीं, अज़ान इस्लाम का हिस्सा है, लाउडस्पीकर नहीं - इलाहाबाद हाईकोर्ट

कहा जाता है कि मस्जिद का एक हिस्सा नहीं तोड़ा गया और औरंगजेब के बाद इस हिस्से में पूजा-अर्चना जारी रही. जबकि मंदिर से सटी हुई जगह पर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कर दिया गया. इसके बरसों बाद इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर ने 1735 में यानी करीब सवा सौ साल के बाद यहां फिर से मंदिर का निर्माण किया. मंदिर का वर्तमान स्वरूप उसी काल का बताया जाता है. लेकिन दावा ये भी है कि विवादित ढांचे के नीचे एक विशाल स्वयंभू शिवलिंग है.

कब अदालत में पहुंचा मामला

यह मामला पिछले 3 दशक से ज्यादा समय से अदालत में चल रहा है. हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका के मुताबिक अंग्रेजों ने साल 1928 में पूरे मामले का अध्ययन कर ये जमीन हिंदुओं को सौंप दी थी. इस आधार पर यह पक्ष ज्ञानवापी परिसर पर अपना हक मांग रहा है. साल 1991 में सोमनाथ व्यास, रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय ने वादी के तौर पर प्राचीन मूर्ति स्वयंभू भगवान विशेश्वर की ओर से अदालत में मुकदमा दायर किया. इसके बाद मस्जिद कमेटी ने Places of Worship Act, 1991 का हवाला देकर इस दावे को चुनौती दी. 1993 ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इसे संबंध में स्टे दे दिया और यथास्थिति कायम रही. 

श्रृंगार गौरी मंदिर का मामला

ज्ञानवापी मस्जिद का मामला 1991 से अदालत में है, लेकिन मां श्रृंगार गौरी काम मामला महज 7-8 महीने पुराना है. 18 अगस्त, 2021 में वाराणसी की एक अदालत में यहां की 5 महिलाओं ने मां श्रृंगार गौरी के मंदिर में पूजा-अर्चना की मांग की. इस याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने श्रृंगार गौरी मंदिर की मौजूदा स्थिति को जानने के लिए एक कमीशन का गठन किया. इसी कड़ी में कोर्ट ने श्रृंगार गौरी की मूर्ति और ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी कराकर सर्वे रिपोर्ट देने को कहा है. किन्हीं कारणों से दो बार ये वीडियोग्राफी नहीं करवाई जा सकी. इस बार कोर्ट ने 10 मई के पहले सर्वे और वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com