विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

उत्तराखंड के CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स किया गया शिफ्ट, कोरोना के चलते अस्पताल में थे भर्ती

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाया गया.

उत्तराखंड के CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स किया गया शिफ्ट, कोरोना के चलते अस्पताल में थे भर्ती
बीती रात CM रावत को फेफड़ों में संक्रमण के चलते दिल्ली लाया गया
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra singh Rawat) को सोमवार को दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाया गया. इससे पहले वह देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था. एक हफ्ते पहले तक वह डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

COVID वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, गुजरात और पंजाब समेत 4 राज्यों में आज और कल ड्राई रन

बता दें कि  एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई. 

Video: कोरोना वायरस के घटते मामलों से राहत पर लापरवाही पड़ सकती है भारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com