विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों की सुख-समृद्धि की कामनी की

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों की सुख-समृद्धि की कामनी की
वाराणसी:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की. सीएम मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शामिल होने वाराणसी पहुंचे हैं.

मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बैठक में  शामिल होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV
25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को सुबह करीब 11 बजे से 2 बजे तक ताज होटल में प्रस्तावित है. अधिकारियों ने बताया कि बैठक को लेकर प्रशासन की तैयारियां हो चुकी हैं. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में पहली बार हो रही है. इसमें सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक में चारों राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत कई विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com