उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह का तबादला करने की मांग की है. पत्र में कथित तौर पर आरोप लगाया गया है कि महिला अधिकारी अपने पति को वोट देने के लिए लोगों को मजबूर कर रही हैं. उनके पति सत्तारूढ़ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सपा के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में शिकायत की है कि लक्ष्मी सिंह "भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है." उनके पति, पूर्व प्रवर्तन निदेशालय अधिकारी, राजेश्वर सिंह, लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इस मामले को लेकर पहले भी 7 फरवरी और फिर 11 फरवरी को शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय में संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ली है. VRS लेने के बाद वो बीजेपी में शामिल हुए थे. राजेश्वर सिंह 2जी घोटाला, अगस्तावेस्टलैंड घोटाला समेत कई अहम मामलों की जांच में शामिल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं. चुनाव के पहले दो चरण पूरे हो चुके हैं. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं