विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

UP: हापुड़-बुलंदशहर हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, VIDEO आया सामने

दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को तुंरत भेजा गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उत्तर प्रदेश के हापुड़-बुलंदशहर राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक दर्जन से अधिक वाहनों में टक्कर हो गई. यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 86 किलोमीटर दूर हापुड़ के हाफिज़पुर कोतवाली इलाके में हुई है. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें कई सारे वाहन क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं. दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर भेजा गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बहराइच में भी बस और ट्रक की टक्‍कर

दूसरी ओर बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार को सुबह एक डबल डेकर बस और चावल से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्‍कर हो गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए. बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल तथा जिला अस्पताल पहुंच कर राहत-बचाव कार्य एवं घायलों के उपचार की जानकारी ली.

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह चावल से लदा एक ट्रक श्रावस्ती से बहराइच आ रहा था. इसी दौरान एक निजी यात्री बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर की ओर जा रही थी. कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां गांव के निकट दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी.

अभी तक मिली सूचना के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है. जेसीबी की मदद से वाहनों को सीधा किया गया है. घायलों का अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है. मृतकों में दो बस सवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. डीएम ने पत्रकारों को बताया कि श्रावस्ती जिले की गिलौला सीएचसी घटनास्थल से नजदीक होने के कारण कुछ घायल वहां भर्ती कराए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में पहुंची पुलिस, पत्नी से मारपीट का है आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com