विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के CEO और MD पद से इस्तीफा दिया

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन प्रकाश आप्टे को लिखे पत्र में उदय कोटक ने कहा कि उन्होंने "तत्काल प्रभाव से" इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनके पास अभी कुछ महीने बाकी हैं.

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के CEO और MD पद से इस्तीफा दिया
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने बैंक का सीईओ और एमडी पद छोड़ दिया है.
नई दिल्ली:

बैंकर उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन प्रकाश आप्टे को लिखे पत्र में उदय कोटक ने कहा कि उन्होंने "तत्काल प्रभाव से" इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनके पास अभी कुछ महीने बाकी हैं.

कोटक ने पत्र में कहा, "मैंने कुछ समय से इस फैसले पर विचार किया है और मेरा मानना है कि ऐसा करना सही है."

उन्होंने कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक का उत्तराधिकार मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि हमारे अध्यक्ष, मुझे और संयुक्त एमडी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा. मैं इन प्रस्थानों को क्रमबद्ध करके सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं. मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और सीईओ पद स्वेच्छा से छोड़ रहा हूं.''

फिलहाल वर्तमान ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता अनुमोदन के तहत एमडी और सीईओ के रूप में कार्य करेंगे.

''संस्थापक चले जाते हैं लेकिन संस्थान हमेशा फलता-फूलता रहता है''

उदय कोटक ने कहा,  "संस्थापक के रूप में मैं ब्रांड कोटक से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और गैर-कार्यकारी निदेशक और महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में संस्थान की सेवा करना जारी रखूंगा. विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास एक उत्कृष्ट प्रबंधन टीम है. संस्थापक चले जाते हैं लेकिन संस्थान हमेशा फलता-फूलता रहता है." 

उदय कोटक ने 38 वर्षों तक वित्तीय सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला में समूह का नेतृत्व किया है. उन्होंने कहा है कि उनका मानना है कि प्रदर्शन का असली माप स्थायी मूल्य सृजन है.

समतामूलक समृद्धि के लिए ग्रुप का दृष्टिकोण वित्तीय सेवाओं से परे भी फैला हुआ है. कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से समूह भारत के कुछ सबसे आर्थिक रूप से वंचित समुदायों के साथ काम करता है, शिक्षा और आजीविका कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबी को कम करने का प्रयास कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com