ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने पिछले सप्ताह लंदन में कई व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लिया. उस दौरान अग्रवाल ने कर्मचारियों को कॉफी परोसने का भी समय दिया.
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के लंदन कार्यालय में अग्रवाल को कॉफी ऑर्डर लेते देखा गया. ब्रिटेन में ट्विटर के प्रबंध निदेशक दारा नासर भी ड्यूटी पर थे. ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल ने कॉफी के साथ कुकीज़ परोसी.
???????????????? week @TwitterUK with @paraga and @nedsegal in town serving ☕️ ???? and chats pic.twitter.com/ribEW7MLMY
— Rebecca (@RebeccaW) July 1, 2022
Your CEO could never… @paraga and @DaraNasr taking coffee orders from Twitter London… ❤️#LoveWhereYouWork ❤️ pic.twitter.com/p6ci0pFbkv
— moni ???????? (@moni_natasha) June 29, 2022
अग्रवाल की ब्रिटेन यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो भी था.
Then a stand-up comedy show* with @DaraNasr and a framed @paraga emoji. Obvs.
— Rebecca (@RebeccaW) July 1, 2022
*London Tea Time pic.twitter.com/YLATiStvid
नवंबर 2021 में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के फर्म छोड़ने के बाद अग्रवाल को कंपनी का सीईओ बनाया गया था.
मई 2022 में अग्रवाल ने दो बेहद नामचीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था. इनमें उपभोक्ता उत्पादों के प्रमुख कायवन बेकपोर और राजस्व प्रमुख ब्रूस फाल्क शामिल थे.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले एक बैठक में ट्विटर के कर्मचारियों को संबोधित किया था. मस्क को सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीदना था. मस्क के अनुसार, वह चाहते हैं कि ट्विटर चीन में वीचैट के समान एक सुपर एप के रूप में विकसित हो.
हालांकि एलन मस्क ने महीने भर पहले कहा था कि उनका 44 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक ट्विटर इंक यह सबूत नहीं दिखा देती कि उसके कुल यूजर्स में स्पैम बॉट अकाउंट 5% से कम हैं. साथ ही मस्क ने ऐसा संकेत दिया था कि वो कंपनी का कम दाम चुकाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ेंः
* "Twitter Deal आगे नहीं बढ़ेगी जब तक"....Elon Musk ने Twitter CEO को दी चेतावनी
* Twitter CEO पराग अग्रवाल के ट्वीट थ्रेड पर एलन मस्क ने 'Poo' इमोजी से दिया रिएक्शन
* 'अब तक कम ही बोला, लेकिन अब खुलकर बोलूंगा', Twitter में बड़े बदलावों पर CEO पराग अग्रवाल
एलन मस्क बने ट्विटर के नए बॉस, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं