विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2020

जस्टिन ट्रूडो ने फिर किया किसानों का समर्थन, बोले- 'विश्व में कहीं हो शांतिपूर्ण आंदोलन, हम उनके साथ'

कनाडाई पीएम की टिप्पणी तब आई है, जब नई दिल्ली ने उनकी मूल टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए  शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था.

जस्टिन ट्रूडो ने फिर किया किसानों का समर्थन, बोले- 'विश्व में कहीं हो शांतिपूर्ण आंदोलन, हम उनके साथ'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर से दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया है.
नई दिल्ली:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Cnadian PM Justin Trudeau)  ने फिर से दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया है और कहा है कि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. कनाडाई पीएम की टिप्पणी तब आई है, जब नई दिल्ली ने उनकी मूल टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए  शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था.

ओटावा में जब पत्रकारों ने उनसे उनके आंदोलनरत किसानों को दिए समर्थन पर भारत-कनाडा संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "दुनिया भर में कहीं भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हो कनाडा हमेशा उनके अधिकार के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा. और हम मामले के निराकरण की दिशा में बढ़ाए गए कदम और संवाद के प्रति आशान्वित रहेंगे."

जब उनसे पूछा गया कि आप अपने दिए बयान से दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं तो उन्होंने बहुत ही नरमी से फिर से उसी जवाब को दोहरा दिया.

बता दें कि एक दिन पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी.  विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा था कि 'किसानों के मुद्दों पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में 'बर्दाश्त नहीं करने लायक हस्तक्षेप' है.' 

किसान आंदोलन: कनाडा के पीएम ने कहा, 'हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन व मानवाधिकार का समर्थन करते रहेंगे'

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि किसानों के मुद्दे पर कनाडा के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी की वजह से कनाडा में हमारे मिशन के सामने भीड़ जमा होने को बढ़ावा मिला, जिससे सुरक्षा का मुद्दा खड़ा होता है. गौरतलब है कि भारत में किसान आंदोलन को लेकर एक दिसंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया आई थी. इस बारे में सामने आए एक वीडियो में ट्रूडो कहते नजर आ रहे थे कि 'कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के बचाव में खड़ा है.' इसी बयान को उन्होंने आज फिर दोहराया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: