विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2020

TMC सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर की टिप्पणी, लोकसभा में हंगामा

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. कई सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई.

TMC सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर की टिप्पणी, लोकसभा में हंगामा
टीएमसी सांसद की वित्तमंत्री पर टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. सौगत रॉय की टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सौगत रॉय को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के सांसद का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय कहा है.

दरअसल, बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद सौगत रॉय बयान दे रहे थे और लोकसभा में इसके खिलाफ बहस कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. कई सदस्यों ने उनकी इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा. 

सत्ताधारी दल बीजेपी के कई सदस्यों ने तृणमूल सांसद रॉय पर महिला का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी सांसदों के विरोध के बाद रॉय की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, "किसी के निजी पहनावे पर टिप्पणी करना वो भी सदन के एक वरिष्ठ सदस्य का सही नहीं है. वह क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. यह महिला का अपमान है."

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि वह इस बात को नहीं मानते हैं कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय कहा है. 

वीडियो: संसद का मानसून सत्र शुरू, कोरोना के मद्देनजर कई एहतियात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'बाबा सिद्दीकी कोई भला आदमी थोड़े ही था, उसके तो दाऊद से भी संबंध थे :लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के ‘शूटर'
TMC सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर की टिप्पणी, लोकसभा में हंगामा
पंजाब के शौर्य चक्र विजेता शिक्षक की हत्या में खालिस्तानी संगठन का हाथ, NIA ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
Next Article
पंजाब के शौर्य चक्र विजेता शिक्षक की हत्या में खालिस्तानी संगठन का हाथ, NIA ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com