अभिषेक बनर्जी के साथ कथित दुर्व्यवहार पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोहम चक्रवर्ती ने एक रेस्तरां मालिक पर हमला कर दिया. वहां एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सोहम चक्रवर्ती और रेस्तरां मालिक अनीसुल आलम दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बाद में विधायक ने कहा कि वह अनीसुल आलम से माफी मांगना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए था. दोनों पक्षों के बीच समस्या कोलकाता के पास न्यू टाउन में भोजनालय के सामने सोहम चक्रवर्ती और उनके लोगों की कारों को पार्क करने को लेकर शुरू हुई.
रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, जो बाद में वायरल हो गया, सोहम चक्रवर्ती को अनीसुल आलम के साथ मारपीट करते देखा गया. संपर्क करने पर, रेस्तरां के मालिक ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार देर शाम अपने रेस्तरां के एक हिस्से में "निःशुल्क" शूटिंग की अनुमति दी थी.
अनीसुल आलम ने कहा, "पूरे पार्किंग स्थान पर चक्रवर्ती और उनके लोगों की कारों का कब्जा था. मेरे कर्मचारियों ने उनके लोगों को अपनी कारें हटाने के लिए कहा, क्योंकि अन्य ग्राहक अपने वाहन पार्क करने में सक्षम नहीं थे."
रेस्तरां के मालिक ने कहा कि अभिनेता के लोगों ने उन्हें बताया कि वह एक विधायक हैं और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बहुत करीबी दोस्त हैं. अनीसुल आलम ने आरोप लगाया, "मैंने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही वह नरेंद्र मोदी का दोस्त हो या अभिषेक का. तभी अचानक चक्रवर्ती आए और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा और मेरे पेट पर लात मारी."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं