दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सबेरे सीबीआई की टीम पहुंची. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट जारी कर दी है. करीबन तीन ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने जहां इस बात की जानकारी दी है वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर बी जमकर बल्ला बोला है. मनीष सिसोदिया ने अफने ट्वीट के जरिए ये कहा है कि दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे काम करने से रोका जा रहा है.
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक कुल 21 जगहों पर सीबीआई रेड्स जारी है. ये छापा एक्साइज विभाग के कई अफसरों और शाराब कारोबारियों के यहां हो रहा है. आबकारी पॉलिसी को लेकर चल रहे इस रेड में मनीष सिसोदिया के अलावा 3 पब्लिक सर्वेट और शामिल है बाकी अन्य लोग है.
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सीबीआई रेड की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिस जिन विदेशी अखबार में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की गई है उसी दिन इस सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापा मार रही है.
जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ
महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बयान आया है. देवेन्द्र फडणवीस के अनुसार अभी तक कोई टेरर एंगल नहीं दिख रहा है. नाव की पूरी जानकारी और घटनाक्रम मिल गया है. लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक सब एंगल से जांच जारी रहेगी.
उधर,पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज शुक्रवार, 19 अगस्त, 2022 को कोई बदलाव नहीं है. आज देशभर की कीमतों को तेल विपणन की सार्वजनिक कंपनियों ने स्थिर रखा है. कच्चे तेल बाजार में इस हफ्ते लगभग 1.5% की गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड फ्यूचर हल्की बढ़त देख रहा था. बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स कम किया है. साथ ही डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ टैक्स बढ़ाकर सात रुपये प्रति लीटर और विमान ईंधन (एटीएफ) पर दो रुपये प्रति लीटर का टैक्स फिर से लगाया गया है. वैसे घरेलू बाजार में फ्यूल के रिटेल प्राइस में कटौती के आसार नहीं दिख रहे हैं. बता दें कि आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.
LIVE UPDATES:
दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2022
उन्होंने कहा, "इस शुभ दिन पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच बेहतरीन संबंध हैं।" pic.twitter.com/cOYcPh6rOa
एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स और एक है ख़लीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फ़ोटो
- Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
ये पेड न्यूज़ है , पैसे देकर छपवाए गए लेख
केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए pic.twitter.com/UnfNKb5XYl
एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स और एक है ख़लीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फ़ोटो
- Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
ये पेड न्यूज़ है , पैसे देकर छपवाए गए लेख
केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए pic.twitter.com/UnfNKb5XYl
सीबीआई ने FIR दर्ज की जिसमे मनीष सिसोदिया का भी नाम है। पूर्व आबकारी कमिश्नर ए गोपी कृष्णा के घर पर भी रेड चल रही है। कुल 21 जगह पर रेड हो रही है। जिसमे 7 राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश शामिल है।
जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 19, 2022
CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा https://t.co/oQXitimbYZ