TOP HINDI NEWS LIVE UPDATES: "पैसे देकर NYT में छपवाई गई ख़बर..." : मनीष सिसोदिया के बारे में BJP नेता कपिल मिश्रा

Todays Breaking news : आज की ताजा और बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे इस पेज से.... देश-दुनिया की तमाम खबरों का लाइव अपडेट आपतक हम पहुंचाते रहेंगे.

TOP HINDI NEWS LIVE UPDATES:

सीबीआई रेड को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सबेरे सीबीआई की टीम पहुंची. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट जारी कर दी है. करीबन तीन ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने जहां इस बात की जानकारी दी है वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर बी जमकर बल्ला बोला है. मनीष सिसोदिया ने अफने ट्वीट के जरिए ये कहा है कि दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे काम करने से रोका जा रहा है.

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक कुल 21 जगहों पर सीबीआई रेड्स जारी है. ये छापा एक्साइज विभाग के कई अफसरों और शाराब कारोबारियों के यहां हो रहा है. आबकारी पॉलिसी को लेकर चल रहे इस रेड में मनीष सिसोदिया के अलावा 3 पब्लिक सर्वेट और शामिल है बाकी अन्य लोग है. 

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सीबीआई रेड की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिस जिन विदेशी अखबार में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की गई है उसी दिन इस सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापा मार रही है.

महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का बयान आया है. देवेन्द्र फडणवीस के अनुसार अभी तक कोई टेरर एंगल नहीं दिख रहा है. नाव की पूरी जानकारी और घटनाक्रम मिल गया है. लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक सब एंगल से जांच जारी रहेगी.

उधर,पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज शुक्रवार, 19 अगस्त, 2022 को कोई बदलाव नहीं है. आज देशभर की कीमतों को तेल विपणन की सार्वजनिक कंपनियों ने स्थिर रखा है. कच्चे तेल बाजार में इस हफ्ते लगभग 1.5% की गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड फ्यूचर हल्की बढ़त देख रहा था. बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स कम किया है. साथ ही डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ टैक्स बढ़ाकर सात रुपये प्रति लीटर और विमान ईंधन (एटीएफ) पर दो रुपये प्रति लीटर का टैक्स  फिर से लगाया गया है. वैसे घरेलू बाजार में फ्यूल के रिटेल प्राइस में कटौती के आसार नहीं दिख रहे हैं.  बता दें कि आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.

LIVE UPDATES: 

Aug 19, 2022 15:43 (IST)
29 अगस्त को JD(U) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी
बिहार: 29 अगस्त को JD(U) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी।

Aug 19, 2022 14:49 (IST)
दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए
दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए।

उन्होंने कहा, "इस शुभ दिन पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच बेहतरीन संबंध हैं।"
Aug 19, 2022 13:23 (IST)
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि पैसे देकर न्यूयार्क टाइम्स में खबर छपवाए गए.
एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स और एक है ख़लीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फ़ोटो 
ये पेड न्यूज़ है , पैसे देकर छपवाए गए लेख 
केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए
Aug 19, 2022 13:23 (IST)
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि पैसे देकर न्यूयार्क टाइम्स में खबर छपवाए गए.
एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स और एक है ख़लीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फ़ोटो 
ये पेड न्यूज़ है , पैसे देकर छपवाए गए लेख 
केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए
Aug 19, 2022 13:13 (IST)
मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

Aug 19, 2022 12:36 (IST)
रायगढ़ बोट मामले में महाराष्ट्र ATS ने FIR दर्ज की
रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली संदिग्ध बोट में हथियार मिलने को लेकर महाराष्ट्र ATS ने FIR दर्ज कर लिया है. बोट पर हथियार मिले हैं. इसलिए एटीएस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संबंधित मामले की जांच नवी मुंबई एटीएस करेगी.
Aug 19, 2022 12:23 (IST)
अड़चनें आएंगी लेकिन काम नहीं रूकेगाः अरविन्द केजरीवाल
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खबर छपी है... पिछले 7 साल में मनीष सिसोदिया पर कितने छापे पड़े मगर कुछ नहीं मिला.. अड़चने आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा...हम सबको देश को आगे ले जाना है:दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

Aug 19, 2022 12:18 (IST)
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच दिल्ली हेडक्वार्टर ने दर्यज की FIR

सीबीआई की  एंटी करप्शन ब्रांच के करीब ढाई सौ अधिकारी देशभर की 21 लोकेशन पर इस वक्त रेड्स कर रहे हैं जिसमें मनीष सिसोदिया के घर से भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स बरामद किए गए
Aug 19, 2022 12:17 (IST)
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक जूनियर इंजीनियर गिरफ़्तार
UKSSSC पेपर लीक मामले में धामपुर से एक जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा की गिरफ़्तारी हुई है। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा: अजय सिंह, SSP STF, उत्तराखंड

Aug 19, 2022 12:12 (IST)
गुरुग्राम-:बॉबी कटारिया के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में धारा-506,509 के तहत किया गया मामला दर्ज
बॉबी कटारिया व अन्य के खिलाफ मारपीट कर सोशल मीडिया पर पीड़ित की भावनाओ को आहत करने का मामला दर्ज
Aug 19, 2022 10:37 (IST)
सीबीआई ने FIR दर्ज की, मनीष सिसोदिया का भी नाम है
सीबीआई ने FIR दर्ज की जिसमे मनीष सिसोदिया का भी नाम है। पूर्व आबकारी कमिश्नर ए गोपी कृष्णा के घर पर भी रेड चल रही है। कुल 21 जगह पर रेड हो रही है। जिसमे 7 राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश शामिल है।
Aug 19, 2022 09:24 (IST)
मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई का छापा
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक कुल 21 जगहों पर सीबीआई रेड्स जारी है. ये छापा एक्साइज विभाग के कई अफसरों और शाराब कारोबारियों के यहां हो रहा है. आबकारी पॉलिसी को लेकर चल रहे इस रेड में मनीष सिसोदिया के अलावा 3 पब्लिक सर्वेट और शामिल है बाकी अन्य लोग है. 

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सीबीआई रेड की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिस जिन विदेशी अखबार में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की गई है उसी दिन इस सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापा मार रही है. 
Aug 19, 2022 09:08 (IST)
मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई का छापा
CBI ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-NCR में 21 स्थानों पर छापे मारे: CBI अधिकारी