महंगाई की मार झेल रही जनता को अब टमाटर की कीमत के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के थोक बाजार में टमाटर की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गयी है वहीं खुदरा बाजार में लोगों को 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक चुकानी पड़ रही है. बढ़ते कीमतों के कारण अब लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है. साधारणत: टमाटर की कीमत बाजार में 20 से 30 रूपये किलो रहती है.
थोक व्यापारी आकाश विश्वकर्मा ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि मुंबई में दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के नाशिक और पुणे से टमाटर की खेप आती है. लेकिन इस बार दक्षिण भारत में बारिश से टमाटर की खेती का नुकसान हुआ है जिस कारण महाराष्ट्र के टमाटर की मांग दक्षिण भारत में बढ़ गई है. दूसरे नाशिक में टमाटर के खेत में सफेद मक्खियों के जरिए टूटा अब्सलुटा वायरस फैलने से भी नुकसान बढ़ा है.
टमाटर की खेती करने वाले किसान शिवाजी घुले का कहना है कि एक एकड़ खेत में लाख रुपए खर्चा आता है, उस पर गर्मी है और ये नई बीमारी आई है मक्खी. उस मक्खी ने इतना परेशान किया है जहां 100 कैरेट निकलना चाहिए वहां 10 - 5 कैरेट ही निकल रहा है. स्प्रे का भी असर नही हो रहा है. हद से ज्यादा घाटा हो रहा है. एक अन्य व्यापारी का कहना है कि केरल और कर्नाटक में बारिश होने की वजह से वहां की डिमांड बढ़ी है. वहां के व्यापारी यहां आए हुए हैं. उन्हें भी माल की जरूरत है तो 55 से 60 रुपया किलो टमाटर का भाव चल रहा है मतलब प्रति कैरेट 1000 से 1200 रूपये रेट है. सब्जी कारोबारियो का कहना है कि डिमांड और सप्लाई में कमी की वजह से टमाटर की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें-