पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना' तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय सोमवार को हिरासत में ले लिया गया. इसी बीच, प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि वह एक महिला कर्मी से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे शरीर को टच नहीं करों, क्योंकि मैं एक पुरुष हूं.
उनके इस वीडियो को ऑल इंडिया तृणमुल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए शुभेंदु अधिकारी पर तंज कसा है. साथ ही वीडियो के साथ ट्वीट किया है, ' बीजेपी के 56 इंच का चेस्ट मॉडल बिखर गया है ! आज का ऐलान : मेरे शरीर को टच नहीं करों. मैं एक पुरुष हूं. '
टीएमसी ने तंज कसते हुए कहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी जब प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, तब शुभेंदु अधिकारी ने ऐसा कहा.
बता दें कि अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता और ममता बनर्जी के सहयोगी थे. लेकिन बाद में वह 2021 के बंगाल चुनाव के समय भाजपा में चले गए.
कोलकाता में आज बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ एक बड़ा मार्च हो रहा है. पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. ये नेता नबान्न सचिवालय तक पहुंचने के लिए मार्च कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
- जानें कौन हैं AG बनने जा रहे मुकुल रोहतगी, एक केस की पेशी का लेते हैं लाखों
- कोलकाता में रोका गया BJP का विरोध जुलूस, आंसूगैस और पानी की बौछारों का किया गया इस्तेमाल
- "कांग्रेस खत्म हो गई है..." : गुजरात में बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
ये भी देखें-कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं