आंध्र प्रदेश के तिरुपति से सांसद बी. दुर्गा प्रसाद राव का निधन हो गया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सांसद दुर्गा प्रसाद राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मु्ख्यमंत्री ने सांसद के बेटे से फोन पर बातचीत की और परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की. पीएम मोदी ने भी लोकसभा सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम ने ट्वीट किया, ''वे एक अनुभवी नेता था. उनका आंध्र प्रदेश की प्रगति मे अहम योगदान है. मैं दुख की इस घड़ी में परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.ओम शांति.''
Hon'ble CM @ysjagan has expressed profound grief over the demise of Tirupati MP Sri Balli Durga Prasad Rao garu. The Chief Minister telephoned his bereaved son to console him over the loss & express his heartfelt condolences to the family members. https://t.co/JviPxHaFxT
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) September 16, 2020
Saddened by the demise of Lok Sabha MP, Balli Durga Prasad Rao Garu. He was an experienced leader, who made effective contributions towards the progress of Andhra Pradesh. My thoughts are with his family and well-wishers in this sad hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया,''तिरुपति से सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन से दुखी हूं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया. उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना.''
Anguished by the demise of Shri Balli Durga Prasad Rao, Member of Parliament from Tirupati. He worked tirelessly for the welfare of the people of Andhra Pradesh. Condolences to his family, friends and well-wishers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 16, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया,''तिरुपति से लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव जी के असामयिक निधन पर दुखी हूं. शोक संतप्त परिजनों और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति.'' आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, ''तिरुपति सांसद दुर्गा प्रसाद राव के निधन से दुखी हूं. उनके दोस्तों और परिजनों के प्रति सांत्वना.''
तिरुपति से लोकसभा सांसद श्री बल्ली दुर्गा प्रसाद राव जी के असामयिक निधन पर दुखी हूं। शोक संतप्त परिजनों और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शान्ति।
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 16, 2020
Pained to learn about the demise of Tirupati MP Balli Durga Prasad Rao Garu. My heartfelt condolences to his family and friends. pic.twitter.com/dKnyZBMc1f
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) September 16, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं