सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में अचानक पहुंच गए जज, हैरान वकीलों ने ऑफर की कॉफी

सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के पदभार संभालने के बाद अब नया ट्रेंड शुरू हुआ है. वो खुद भी परिसर में इसी तरह दौरा करते हैं.

सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में अचानक पहुंच गए जज, हैरान वकीलों ने ऑफर की कॉफी

सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में जज वकीलों के साथ कॉफी पीते हुए.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट परिसर के यूटिलिटी परिसर में बनी कैंटीन में बैठे सभी वकील उस समय हैरान हो गए, जब लंच के समय दो जज अचानक वहां पहुंच गए. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ कैंटीन पहुंच गए और उन्होंने वकीलों से बातचीत शुरू की. इसी दौरान वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर ने दोनों जजों को अपनी टेबल पर आमंत्रित किया. दोनों जज उनके साथ बैठ गए और कॉफी पीने लगे और काफी देर बातचीत भी करते रहे.

NDTV से बात करते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि लंच समय में उन्होंने सोचा कि कैंटीन जाकर कुछ खाया जाए. इसीलिए वो वहां पर आ गए. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के पदभार संभालने के बाद अब नया ट्रेंड शुरू हुआ है. वो खुद भी परिसर में इसी तरह दौरा करते हैं.

शपथ लेने के बाद CJI परिसर में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंच गए थे. दूसरे जज भी निकलने लगे हैं. परिसर में  जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम आर शाह भी पिछले दिनों दौरा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"खारिज...": जज नियुक्ति के लिए होने वाली कॉलेजियम बैठक की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट
मुख्यमंत्री का पद 1, दावेदार अनेक : हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज
राजस्थान में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत, 50 घायल