विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2022

राजस्थान में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 2 बच्चों सहित 5 की मौत, 50 घायल

50 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है. इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज शाम अस्पताल में घायलों से मिलने की उम्मीद है.

जोधपुर के पास एक शादी समारोह के दौरान दो गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई.

जयपुर:

राजस्थान के जोधपुर के पास गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान दो गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों सहित 5 की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि जहां शादी की दावत तैयार की जा रही थी, वहां रखे गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण जोरदार धमाका हुआ. जिस घर में शादी हो रही थी, उसका एक हिस्सा भी धमाके की वजह से ढह गया.

हादसे में 12 लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है. घटना जोधपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भुंगड़ा गांव में हुई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, "यह बहुत गंभीर दुर्घटना है.

50 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है. इलाज चल रहा है." मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज शाम अस्पताल में घायलों से मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश में कौन बनने जा रहा मुख्यमंत्री? 10 प्वाइंट्स में जानें 10 गारंटी पर क्या सोच रही कांग्रेस
टीएमसी नेता साकेत गोखले फिर गिरफ़्तार, 5 टीएमसी नेताओं का दल मोरबी रवाना
"BJP उत्तर भारत में अपराजय है, ये अब मिथक साबित हो गया है", NDTV से बोले सचिन पायलट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com