विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2024

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव

स्थानीय पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप में घुस गया.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में मंगलवार को एक पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. सोमवार देर रात हुए हमले मेें एक कांस्टेबल घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप में घुस गया. पुलिस अधिकारी ने बताया,“उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को रॉड और लाठियों से पीटा, हमले में एक कांस्टेबल घायल हो गया.''

मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति मामला: के कविता को नहीं मिला राहत, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: बंगाल के पहले चरण में 10 करोड़पति उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com