विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

तेलंगाना: BRS नेता ने CM केसीआर के बेटे केटीआर के बर्थडे पर मुफ्त में बांटे टमाटर

राजनाला श्रीहरि ने पिछले साल अक्टूबर में अपने 200 समर्थकों को सार्वजनिक रूप से व्हिस्की और चिकन बांटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

तेलंगाना: BRS नेता ने CM केसीआर के बेटे केटीआर के बर्थडे पर मुफ्त में बांटे टमाटर
महिलाओं को मुफ्त में करीब डेढ़-डेढ़ किलो टमाटर दिए गए.
हैदराबाद:

इन दिनों टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के रसोई का बजट और थाली का जायका बिगाड़ दिया है. सब्जियां अब बिना टमाटर के बन रही हैं. सलाद की प्लेट से भी टमाटर गायब है. वहीं, तेलंगाना में महिलाओं को मुफ्त में टमाटर बांटे गए हैं. राज्य के सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेताओं ने सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे और मंत्री केटी रामा राव (KTR) के 47वें जन्मदिन पर सोमवार को महिलाओं को मुफ्त में टमाटर बांटे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं को पिंक बास्केट और झोले के साथ लाइन में खड़े देखा जा सकता है. अपनी बारी आने पर एक-एक महिला फ्री में टमाटर लेती हूं. बता दें कि पिंक बीआरएस का आधिकारिक रंग है. वीडियो में बीआरस नेता राजनाला श्रीहरि टमाटर बांटते दिख रहे हैं.

वारंगल के नेता राजनाला श्रीहरि ने बताया कि शहर के चौरास्ता सेंटर में करीब 250 से 300 महिलाओं को एक-एक टोकरी टमाटर दिए गए. हर महिला को करीब डेढ़ किलो टमाटर मुफ्त में दिए गए हैं.

राजनाला श्रीहरि ने पिछले साल अक्टूबर में अपने 200 समर्थकों को सार्वजनिक रूप से व्हिस्की और चिकन बांटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सरकार की कृषि विपणन कंपनी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सोमवार से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC)के जरिए 70 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया. एनसीसीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ चंद्रा ने समाचार एजेंसी को बताया, "हमने दिल्ली एनसीआर में टमाटर की बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है."

उन्होंने बताया, "इसके लिए उपभोक्ता रोजाना सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक अपना ऑर्डर दे सकते हैं. डिलीवरी अगले दिन की जाएगी. उपभोक्ता को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के होम डिलीवरी की जाएगी."

ये भी पढ़ें:-

टमाटर के भाव बढ़ने पर 'द कपिल शर्मा शो' फेम अली असगर ने ली चुटकी, मजेदार वीडियो देख छूट पड़ी लोगों की हंसी

सरकार ने रियायती दर पर बेचे जाने वाले टमाटर की कीमत घटाकर 70 रुपये की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com