विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, SC ने जमानत देने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमें नहीं लगता कि इसमें हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश है. हम मद्रास उच्च न्यायालय के विचार से सहमत हैं और किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है.'

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत,  SC ने जमानत देने से किया इनकार
सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

नई दिल्ली: कैश फॉर जॉब घोटाले में गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले से सहमत था, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री यह तय कर सकते हैं कि सत्तारूढ़ द्रमुक के मंत्री बालाजी को "राज्य मंत्रिमंडल में बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री" के रूप में नवीनीकृत किया जाना चाहिए या नहीं.

न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, "हाईकोर्ट इस पर विचार करने के लिए सही था कि क्या राज्यपाल के पास किसी मंत्री को बर्खास्त करने की शक्ति है और यह निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया गया कि संबंधित व्यक्ति को मंत्री के रूप में जारी रहना चाहिए या नहीं."

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमें नहीं लगता कि इसमें हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश है. हम मद्रास उच्च न्यायालय के विचार से सहमत हैं और किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है.' सामाजिक कार्यकर्ता एमएल रवि ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बावजूद बालाजी तमिलनाडु सरकार में मंत्री बने रह सकते हैं.

बालाजी को पिछले साल 14 जून को केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस, चेन्नई द्वारा दायर नौकरी के बदले नकद मामले के आधार पर ईडी द्वारा शुरू किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब वह पिछले अन्नाद्रमुक शासन के दौरान परिवहन मंत्री थे. अगस्त की शुरुआत में, मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बालाजी और अन्य के खिलाफ ताजा तलाशी के बाद एक ड्राइवर के घर से कथित तौर पर ₹ 16 लाख से अधिक की बेहिसाब कीमती चीजें और ₹ 22 लाख नकद बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें:-  
दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली पर सनातन की पाठशाला! आज हो रही है 4 संपत्तियों की नीलामी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्ट्र : लातूर के हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, 50 छात्राएं बीमार
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत,  SC ने जमानत देने से किया इनकार
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को झटका, हाईकोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का दिया आदेश
Next Article
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को झटका, हाईकोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का दिया आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com