विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

नोएडा : ट्विन टावर गिराने की तैयारियां पूरीं, 10 मीटर दूर स्थित दो सोसाइटी के निवासियों को सता रही यह चिंता..

ट्विन टावर गिराए जाने से पहले उसके पास की सुपर टेक एमरल्‍ड और एटीएस विलेज सोसाइटी के निवासियों की सांसें उपर-नीचे हो रही हैं.

सुपर टेक एमराल्‍ड के दो रिहायशी टावर ऐसे हैं जिनकी ट्विन टावर से दूरी करीब 10 मीटर है

नई दिल्‍ली:

Twin tower demolition: नोएडा में 40  मंजिला सुपरटेक ट्विन टावर (supertech twin tower demolition) को गिराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ट्विन टावर को 28 अगस्‍त, रविवार को गिराया जाना है. दोपहर ठीक ढाई बजे ब्‍लास्‍ट किया जाएगा, इसके लिए दोपहर ढाई से तीन बजे तक नोएडा फ्लाइंग जोन रहेगा. ट्विन टावर गिराए जाने से पहले उसके पास की सुपर टेक एमरल्‍ड और एटीएस विलेज सोसाइटी के निवासियों की सांसें उपर-नीचे हो रही हैं. सुपर टेक एमराल्‍ड के दो रिहायशी टावर ऐसे हैं जिनकी ट्विन टावर से दूरी करीब 10 मीटर है. नोएडा की 93 ए सेक्‍टर की सुपर एमरल्‍ड सोसाइटी के ठीक बगल में ट्विन टॉवर को गिराया जाना है. पूरे टॉवर को नॉन बावन जीरो टेक्‍ससाइल क्‍लॉथ से ढंका गया है, जिसके अंदर से धूल नहीं आ सकती. 28 तारीख को सुबह सात बजे इन सभी को फ्लैट छोड़ना है.

सोसाइटी की एक निवासी सरिता ने एनडीटीवी को बताया कि हम लोगों ने लास्‍ट वीक में तैयारी शुरू की है. हम वॉल्‍स पर हैंगिग्‍स, पेंटिंग्‍स, क्‍लॉक्‍स और टीवी उतारकर जाएंगे. हम अपने कांच दरवाजे-खिड़कियों पर टेप लगाकर जाएंगे. इसके अलावा प्‍लांट्स को हम घर में रखकर जाएंगे. 303 फ्लैट में रहने वाली लॉ स्‍टूडेंट खुशी ने बताया कि ऐसी चीजें जो टूट सकती हैं, उन्‍हें हम पैक करके रख रहे हैं. हम दो-तीन दिन से यही काम कर रहे हैं ताकि हम इन चीजों को जितना प्रोटेक्‍ट कर सकते हैं, कर रहे हैं. ऐसा काम पहली बार हो रहा है तो स्‍वाभाविक है कि डर लगता है.

फ्लैट नंबर 304 में रहने वाली हिमानी गुप्‍ता ने कहा कि सामान की चिंता होती है. यह शीट डस्‍ट से कवर करेगी लेकिन यदि हाई बाइब्रेशन हुई ऐसे में बिल्डिंग के बड़े-बड़े पीस गिरे और वे टूटे उससे क्‍या प्रोटेक्‍शन होगी, इस बारे में कोई आइडिया नहीं है. 28 तारीख को सुबह सात बजे सुपर टेक एमरल्‍ड और एटीएस विलेज खाली हो जाएगी. इन रहवासियों को घर छोड़कर जाना होगा. चार बजे यह पता चलेगा कि सब ठीक रहा या नहीं. सब ठीक रहेगा तो इन लोगों को घर में जाने की इजाजत मिलेगी. उम्‍मीद है कि सब कुछ ठीक होगा.

* "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com