पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक मामूली दुर्घटना में लैंडिंग करने समय एक सुखोई फाइटर जेट का टायर फट गया, जिससे रनवे कुछ समय के लिए अवरुद्ध. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि रनवे दो घंटे के लिए बंद रहा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि इसके चलते कई उड़ानों को मुंबई और अन्य स्थानों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था. इस दौरान उड़ानें भी बंद होने के चलते फ्लाइट तय समय से देरी से पहुंच सकी.
इसके बाद भारतीय वायु सेना के कर्मियों द्वारा रनवे को साफ किया गया और आवश्यक जांच के बाद उड़ान संचालन के लिए एयरपोर्ट को खोल दिया गया. रनवे दोपहर साढ़े तीन बजे तक बंद रहा, जिससे फ्लाइटों का आगमन और प्रस्थान प्रभावित हुआ.
#Update: Due to runway closure in Pune (PNQ) till 1530 hours, all departures/arrivals and their consequential flights might get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLjZly.
— SpiceJet (@flyspicejet) March 30, 2022
इस दौरान स्पाइसजेट ने भी ट्वीट किया था और लिखा, "पुणे (पीएनक्यू) में 1530 बजे तक रनवे बंद रहने के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं."
बता दें कि पुणे हवाई अड्डे के रनवे संचालन का प्रबंधन भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता है, क्योंकि जिले में नागरिक संचालन के लिए कोई अलग हवाई अड्डा नहीं है.
यह भी पढ़ें:
PHOTOS: दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले पोल से टकराया स्पाइस जेट का विमान
मध्य प्रदेश : जबलपुर में Alliance Air का विमान रनवे से फिसला, 55 यात्री थे सवार, DGCA ने शुरू की जांच
'बिना इंजन कवर' उड़ी मुंबई से भुज की Alliance Air flight, 70 लोग थे सवार
दिल्ली एयरपोर्ट : खंभे से टकराया स्पाइसजेट का विमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं