विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज, मराठा आरक्षण पर उठाया जा सकता है बड़ा कदम

Maharashtra Assembly Session : मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक नोट में कहा गया है, "कैबिनेट बैठक ने मराठा समुदाय की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए मंगलवार, 20 फरवरी को विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है."

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज, मराठा आरक्षण पर उठाया जा सकता है बड़ा कदम
Maratha Reservation: सत्र आयोजित करने का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिया गया
मुंबई:

Maharashtra सरकार द्वारा मगंलवार को विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस सत्र में मुख्य रूप से मराठाओं को शिक्षा और नौकरी में 10 से 12 प्रतिशत तक का आरक्षण देने के फैसले पर बात की जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र में रिपोर्ट पेश करने के बाद इस बात पर जोर दिया था कि मराठाओं को कानून की शर्तों के मुताबिक आरक्षण दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने बयान में कहा था, ''हमने 2 से 2.5 करोड़ लोगों के साथ एक सर्वे किया है... इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ओबीसी कम्यूनिटी के लोगों को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा और इस वजह से सरकार कमिटी के सामने रिपोर्ट पेश करेगी. 20 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया है, जिसमें कानून की शर्तों के अनुसार मराठाओं को आरक्षण दिया जाएगा.''

सत्र आयोजित करने का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में लिया गया था. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक नोट में कहा गया है, "कैबिनेट बैठक ने मराठा समुदाय की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए मंगलवार, 20 फरवरी को विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है." दरअसल, मराठा कोटा कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल, जालाना जिले के अंतरवाली सारती गांव में भूख हड़ताल पर हैं और इस वजह से ये विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है. 

महा विकास अघाड़ी बैठक के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होगा, उन्होंने कहा कि बैठक को रणनीति बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है." बता दें कि महाराष्ट्र विधानसबा सत्र कल से शुरू होगा.

विशेष विधानसभा सत्र में आज का कार्यक्रम :

  • सुबह 10.00 बजे : राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
  • 11.00 बजे :विधानमंडल के संयुक्त सदन के सामने राज्यपाल का अभिभाषण
  • दोपहर 01.00 बजे : विधानसभा नियमित बैठक
  • अध्यादेश को सदन के पटल पर रखा जाएगा
  • माननीय राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखी जाएगी
  • माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
  • मराठा आरक्षण विधेयक और मराठा समुदाय की विभिन्न मांगों पर चर्चा
  • दोपहर 02.00 बजे: विधान परिषद की नियमित बैठक
  • सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक
  • विधान परिषद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

यह भी पढ़ें : मराठा आरक्षण : तीसरे दिन भी जारी रहा मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे का अनशन

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल के बागी तेवरों के पीछे की असली वजह?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स बरामद, NCB ने ATS गुजरात के साथ मिलकर की रेड, 2 गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आज, मराठा आरक्षण पर उठाया जा सकता है बड़ा कदम
पंजाब में महिला ने दिखाई बहादुरी, दिनदहाड़े लूट की कोशिश को ऐसे कर दिया नकाम
Next Article
पंजाब में महिला ने दिखाई बहादुरी, दिनदहाड़े लूट की कोशिश को ऐसे कर दिया नकाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com