विज्ञापन

SP नेता धर्मेंद्र यादव बोले- सत्र थोड़ा लंबा होता तो अच्छा होता, PM का जवाब सुन लगे ठहाके

PM मोदी ने चाय पार्टी में हल्के‑फुल्के अंदाज में कहा कि सत्र छोटा होने की वजह से शोरगुल कम रहा और सांसदों के गलों को नारेबाजी से ज़्यादा परेशानी नहीं हुई. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'सत्र थोड़ा और लंबा होता तो अच्छा होता.' इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हमने इसलिए छोटा रखा ताकि आपके गले में दर्द न हो.'

SP नेता  धर्मेंद्र यादव बोले- सत्र थोड़ा लंबा होता तो अच्छा होता, PM का जवाब सुन लगे ठहाके
  • संसद के शीतकालीन सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष की चाय पार्टी में सभी प्रमुख विपक्षी नेता शामिल हुए थे.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र छोटा होने पर मजाकिया अंदाज में कहा कि इससे सांसदों के गले को नारेबाजी से राहत मिली.
  • विपक्षी नेता धर्मेंद्र यादव ने सत्र लंबा होने की इच्छा जताई, जिस पर पीएम ने हंसी में जवाब दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

संसद के शीतकालीन सत्र में हुई तीखी बहसों और टकराव के बाद सत्र के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष की चाय पार्टी में माहौल हल्का और गर्मजोशी भरा रहा. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं ने पार्टी में हिस्सा लिया, जबकि पिछले सत्र में विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया था.

PM मोदी की चुटकी, 'गला कम दुखे इसलिए सत्र छोटा था'

सूत्रों के अनुसार PM मोदी ने चाय पार्टी में हल्के‑फुल्के अंदाज में कहा कि सत्र छोटा होने की वजह से शोरगुल कम रहा और सांसदों के गलों को नारेबाजी से ज़्यादा परेशानी नहीं हुई. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'सत्र थोड़ा और लंबा होता तो अच्छा होता.' इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हमने इसलिए छोटा रखा ताकि आपके गले में दर्द न हो.' सूत्रों के मुताबिक माहौल में ठहाके गूंज उठे, क्योंकि धर्मेंद्र यादव सदन में विपक्ष की ओर से जोर‑जोर से नारे लगाने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की बात पर पीएम मोदी ने लगाया ठहाका, सदन में टकराव के बाद स्पीकर की चाय पार्टी में दिखी गर्मजोशी

विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी और हल्की बातचीत

टी.आर. प्रेमचंद्रन की सभी दलों ने तारीफ की कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में आते हैं. प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भी हल्की बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, वायनाड से जुड़े एक मुद्दे पर पीएम और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुस्कुराते नजर आए. प्रियंका गांधी ने पीएम से उनकी हाल की विदेश यात्रा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'यात्रा बहुत अच्छी रही.'

Latest and Breaking News on NDTV

सेंट्रल हॉल की कमी भी उठी

कुछ विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि नए संसद भवन में भी पुराने केंद्रीय कक्ष जैसे स्थान की व्यवस्था की जाए, जहां सांसद अनौपचारिक तौर पर बैठकर चर्चा कर सकें. इस पर पीएम ने मजाक में कहा, 'वह तो रिटायरमेंट के बाद के लिए है, अभी आपको बहुत सेवा करनी है.' इस बात पर बैठक में जोरदार ठहाके लगे.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने तोड़ी थी परंपरा, प्रियंका गांधी ने निभाई

यूपी सत्र पर PM की टिप्पणी

धर्मेंद्र यादव ने यूपी विधानसभा के केवल चार दिन के सत्र पर टिप्पणी की, जिसमें से एक दिन श्रद्धांजलि में निकल जाएगा. इस पर पीएम ने हंसते हुए कहा, 'आपके बगल में दीपेंद्र हुड्डा बैठे हैं, उनसे पूछिए कि हरियाणा में कितने दिन सत्र चलता था.'

सत्र छोटा होने पर विपक्ष की आपत्ति

विपक्ष का आरोप है कि सत्र छोटा होने की वजह से रात में देर तक बैठकर विधेयक पारित कराने की नौबत आई. ‘विकसित भारत- जी राम जी' बिल लोकसभा में करीब रात 1:30 बजे और राज्यसभा में 12:30 बजे पारित हुआ. इस पर भी प्रधानमंत्री ने मज़ाकिया ढंग से कहा कि सत्र छोटा होने से शोरगुल कम हुआ और सांसदों के गलों को आराम मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com