विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और प्रदेश के मंत्री उदयनिधि के सनातन पर दिए बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जिस सनातन को मुगल, मिशनरी और अंग्रेज भी समाप्त नहीं कर पाए, कुछ राजनेता उसको लेकर दिन में सपना देख रहे हैं. आलोक कुमार ने कहा कि मैं उनके बयान की भाषा और भाव दोनों ही देखकर आश्चर्यचकित हूं. अहंकार और सत्ता के मद में चूर होकर वह जिस तरह की धमकियां उछाल रहे हैं, उसके पहले उन्होंने अपनी ताकत का भी विचार नहीं किया. ऐसी धमकियों के परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं.
आलोक कुमार ने कहा कि सनातन धर्म को मुसलमान, मिशनरियों और अंग्रेजों से भी चुनौतियां आईं, फिर भी वो जीत गया. मुगलों और अंग्रेजों का राज भी चला गया. याद रहे कि जो सनातन को नष्ट करने की बात करता है, वो खुद नष्ट हो जाता है.
तमिलनाडु संविधान के मुताबिक चलेगा- आलोक कुमार
उन्होंने पूछा कि क्या उनका ये बयान उनकी सरकार का बयान है. यदि ऐसा है तो हम केंद्र सरकार से कहेंगे कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 26, प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देते हैं. सरकार का कर्तव्य है कि वो इसकी रक्षा करे. केवल विरोध नहीं, "सनातन को समाप्त" करने का अर्थ है कि वहां की सरकार अपने संवैधानिक दायित्व का पालन नहीं कर, कानून के रास्ते से भटक गई है. ऐसे में केंद्र को सोचना पड़ेगा कि उसके पास कौन-कौन से विकल्प हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बेटे को विघटन और विनाश की जगह परस्पर सहमति तथा एकता के सूत्र ढूंढने चहिए. कंभ की रामायण और अन्य धर्म ग्रंथों के मूल में जाएं, तो वे सब हमें यही तो सिखाते हैं. उन्हें उनका अध्ययन करना चाहिए. विहिप कार्याध्यक्ष ने साथ ही चेतावनी दी कि वे इस तरह की बातों को ना करें, जिनके परिणाम उनके लिए भी गंभीर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: "हमारा रुख स्पष्ट है...": कांग्रेस ने उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन' वाले बयान से किया किनारा
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस की चुप्पी...": सनातन धर्म पर एमके स्टालिन के बेटे के बयान पर BJP ने विपक्षी गठबंधन को घेरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं