जेल में बैठे गैंगस्टरों ने पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या की साजिश परफेक्ट रची थी. अत्याधुनिक हथियारों लेकर बातचीत के लिए वर्चुअल नम्बरों और ऐप का इस्तेमाल उन्होंने एक जगह चूक कर दी. हमला करने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया वो खटारा थीं. सूत्रों के मुताबिक-29 मई को शाम 4:30 बजे के बाद जब सिद्धू मुसेवाला गुरप्रीत और गुरविंदर के साथ अपनी थार गाड़ी में अपनी मौसी से मिलने बरवाला जा रहे थे. उसी समय एक बदमाश सिद्धू के घर सेल्फी खिंचवाने के बहाने गया था और उसने हमलावरों को बताया कि सिद्धू बिना सुरक्षा गार्ड और बुलेटप्रूफ गाड़ी के निकला है, जिसके बाद हमलावरों ने जवाहर के गांव के पास सिद्धू की गाड़ी पर कोरोला गाड़ी से फायर किया तो गोली गाड़ी के पिछले हिस्से में लगी जिसके बाद सिद्धू ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कोरोला गाड़ी पर दो फायर किए, लेकिन तभी अचानक पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने सिद्धू की थार गाड़ी को ओवरटेक किया और उस पर किसी अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- किसान के बेटे सिद्धू मूसेवाला ट्रैक्टर पर करते थे बेहद खतरनाक स्टंट, देखने वालों की फटी रह जाती थी आंखें
इसमें उसके दोनों दोस्त घायल हो गए, जिसके बाद हमलावर अपनी अपनी गाड़ियों में बैठ कर भागे तो थोड़ी दूर जाकर बोलेरो गाड़ी बंद हो गई,जिसके बाद हमलावर कोरोला गाड़ी में बैठकर फरार होने लगे तो कोरोला गाड़ी भी आगे जाकर गर्म होने की वजह से बंद हो गई. उसके बाद हमलावरों ने वहां से गुजर रही एक ऑल्टो गाड़ी को लूटा और फ़रार हो गए, लेकिन आगे जाकर ऑल्टो गाड़ी भी बंद हो गई, जिसके बाद लोगों ने हमलावरों को पैदल भागते हुए भी देखा था.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala को कनाडा के रैपर Drake ने दी श्रद्धांजलि, शेयर की यह तस्वीर
हत्याकांड के बाद जब पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी तो उसके हाथ वारदात में इस्तेमाल कोरोला गाड़ी लग गई. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने देहरादून से मनप्रीत नाम के शख्स को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया. मनप्रीत ने पुलिस को बताया कि फिरोजपुर की जेल में बंद गैंगस्टर शरज के कहने पर उसने अपनी कार हमलावरों को दी थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर जेल में बंद शरज को और भटिंडा जेल में बंद मनप्रीत को प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया है. गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया कि शरज ने देहरादून वाले मनप्रीत को एक गाड़ी हमलावरों को मुहैया कराने को बोला था लेकिन मनप्रीत ने दूसरी गाड़ी की जगह हमलावरों को अपनी गाड़ी ही दे दी, जिसकी वजह से हमला करने के बाद जब हमलावर गाड़ियों में बैठ कर भागे तो खटारा गाड़ियों से आए हमलावरों को गाड़ियो को छोड़कर फ़रार होने पर मजबूर होना पड़ा.
ये VIDEO भी देखें-सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे अब भी गिरफ्त से बाहर, पंजाब पुलिस ने किया पहचान का दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं