विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

"सब कुछ ठीक है": सावरकर मुद्दे पर सोनिया गांधी-राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले संजय राउत

कांग्रेस-एनसीपी और उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के गठबंधन की एकता पर संजय राउत ने कहा, 'राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हम एक साथ लड़ेंगे. 2024 की लड़ाई हम जीतेंगे और सरकार बदल जाएगी.'

"सब कुछ ठीक है": सावरकर मुद्दे पर सोनिया गांधी-राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले संजय राउत
संजय राउत ने 2024 के चुनाव में विपक्ष की जीत का दावा किया.
मुंबई:

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए गए बयान से महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और कांग्रेस (Congress) के बीच मतभेद उजागर हुए हैं. ऐसे में संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. गठबंधन की एकता पर राउत ने कहा, 'राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हम एक साथ लड़ेंगे. 2024 की लड़ाई हम जीतेंगे और सरकार बदल जाएगी.'

इस मुलाकात के बाद संजय राउत ने NDTV से खास बातचीत में कहा, 'महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी है. हम लोगों ने सरकार भी चलाई है. राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एकता के साथ काम करते हैं. बीच में कुछ ऐसे मुद्दे आए थे. महाराष्ट्र के स्तर पर हमारे लिए कुछ मजबूरी थी. कुछ कड़े फैसले लेने को बाध्य हुए थे. लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर मीटिंग से चीजें साफ हो गई हैं.'

खरगे ने साफ किया रुख
राउत ने आगे बताया, 'मीटिंग में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने वीर सावरकर के बारे में महाराष्ट्र की भूमिका स्पष्ट की है. आज मैंने  सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. मैंने उनसे कहा कि हम आपके साथ हैं. हमें एक साथ ही काम करना है, लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर अनबन हुई थी. महाराष्ट्र में वीर सावरकर को हमने अपना आदर्श माना है. हमने अपनी बात रखी है. मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे की भावना का आदर करेंगे.'

सबकुछ ठीक है
संसद भवन में कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आज मुलाकात की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार से चर्चा हुई. सब कुछ ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.''

हम मिलकर लड़ेंगे ये लड़ाई
संजय राउत ने कहा, 'लड़ाई तो हम एक साथ मिलकर ही करेंगे. हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है. इस देश की लड़ाई... राजनीतिक लड़ाई है. इसके लिए वीर सावरकर मुद्दा नहीं होना चाहिए. सावरकर को लेकर राहुल गांधी की अपनी राय हो सकती है, लेकिन इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए.'

सावरकर की आलोचना पर शिवसेना में नाराजगी
राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना किए जाने को लेकर महाविकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन में मनमुटाव पैदा हो गया था, हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने हस्तक्षेप करके कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराया. विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर की आलोचना के मामले में अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है. 

ये भी पढ़ें:-

"हमारी लड़ाई सावरकर से नहीं मोदी से है..."राहुल गांधी से बात करने के बाद बोले संजय राउत

Exclusive: "सावरकर पर बयान नहीं देंगे राहुल गांधी...", कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की बैठक में हुआ फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: