विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

Video: शाहजहांपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, हर तरफ नजर आ रहा है पानी ही पानी

शाहजहांपुर के हनुमत धाम, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के नई बस्ती, ख्वाज़ा फ़िरोज़, दलेलगंज लोदीपुर सुभाष नगर आदि  मोहल्ले बाढ़ की चपेट में है. खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Video: शाहजहांपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, हर तरफ नजर आ रहा है पानी ही पानी
शाहजहांपुर:

उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, राप्ती, घाघरा और शारदा समेत अनेक नदियां उफान पर हैं. बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी जिलों के अनेक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. अब शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है.

शाहजहांपुर के हनुमत धाम, रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के नई बस्ती, ख्वाज़ा फ़िरोज़, दलेलगंज लोदीपुर सुभाष नगर आदि  मोहल्ले बाढ़ की चपेट में है. खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने से कई रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोग अपना अपना  समान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं.

वहीं, सड़कों पर मोहल्लों के अन्दर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. शाहजहांपुर में खन्नौत नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से हनुमत धाम के आसपास सड़कों पर कमर से ऊपर पानी चल रहा है. हनुमत धाम से लगी 
बस्तियों के अंदर पानी घुस गया है. लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है.

असम में भी बाढ़
भारत के पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने से बिहार में कई स्थानों पर विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां बाढ़ से 30 जिलों के 24.5 लाख लोग प्रभावित हैं. 

रोहित पांडे के इनपुट के साथ...

ये भी पढ़ें:- 
बिहार के नालंदा में लगे हैं दुनिया के सबसे 'मियाजाकी' आम, दंग कर देंगे इसके दाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com