कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी और इस मौके पर कांवड़ियों की भारी भीड़ रहेगी. इसी को देखते हुए और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है.

कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद के स्कूल कॉलेज 26 जुलाई तक बंद

यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी करके ये आदेश दिया है. इसके मुताबिक-26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी और इस मौके पर कांवड़ियों की भारी भीड़ रहेगी. इसी को देखते हुए और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए 22 से 26 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है.इसके साथ ही जिला प्रशासन ने ये भी कहा है कि जिन स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षाएं आयोजित करवाएं.

ये Video भी देखें :'वो परिवार सबसे ऊपर, ये कांग्रेस का मानना है...' : बोले केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com